दो दिन से जारी है भारी बारिश
इन तीनों इलाकों में बुधवार देर रात से भारी बारिश शुरू हो गई और गुरुवार को भी जारी रही। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना हुई। हालांकि, मुसबीतें यहीं कम नहीं हुई। प्रभावित क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और बाद में आग लगने से सैकड़ों जानवरों के भी मारे जाने की खबर है।
इंडोनेशिया: 7.1 तीव्रता वाले भूकंप से कांपी धरती, लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जहां बुधवार रात को तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं गुरुवार को 10 महिलाओं सहित 17 अन्य की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 30 लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें मिठी, इस्लामकोट और छछरो कस्बों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों के मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।