एशिया

पाकिस्तान की जेलें हो रही हैं ओवरलोड, हर कारागार में बंद हैं 15 हजार एक्स्ट्रा कैदी

पाकिस्तान के संघीय लोकपाल सचिवालय ने जारी की रिपोर्ट
10 वर्षो के दौरान 1,240 कैदियों को पैरोल पर रिहा

Jan 20, 2020 / 10:02 am

Shweta Singh

Pakistan Over Crowded Jail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की जेलों में कुल क्षमता से अधिक कैदी बंद है। पाक के संघीय लोकपाल सचिवालय ने देश की शीर्ष अदालत को इस बारे में जानकारी दी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को यहां के संघीय लोकपाल सचिवालय ने इस बारे में जानकारी दी है।

जरूरत से 15 हजार कैदी अधिक

सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, देश की 113 जेलों में 46,304 विचाराधीन कैदी अंडर ट्रायल कैदी (UTP) वर्तमान में बंद हैं, जबकि जुर्म के लिए दोषी ठहराए गए कैदियों की कुल संख्या 25,990 है। पाकिस्तान में जेलों की स्थिति में सुधार करने को लेकर पेश की गई 5वीं त्रैमासिक ‘कार्यान्वयन रिपोर्ट’ में सचिवालय ने कहा कि जेलों की कुल क्षमता 60,022 है, लेकिन उनमें कैद लोगों की कुल संख्या 75,813 है, जो जरूरत से करीब 15,791 अधिक है।

पाकिस्तान: धार्मिक नफरत फैलाने के आरोप में पत्रकार को 5 साल जेल की सजा

10 वर्षो के दौरान 1,240 कैदियों को पैरोल पर रिहा

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत जेल विभाग ने गुड कंडक्ट प्रिजनर्स प्रोबेशनल रिलीज एक्ट, 1926-1927 रूल्स के तहत कैदियों को पैरोल पर रिहा करने के लिए एक उचित तंत्र अपनाया है। अपनी रिपोर्ट में संघीय लोकपाल सचिवालय ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले 10 वर्षो के दौरान 1,240 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है।

पाकिस्तान: देशविरोधी फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में पत्रकार पर FIR दर्ज, कोर्ट ने 3 दिन की FIA हिरासत में भेजा

पंजाब प्रोबेशन एंड पैरोल सेवा स्थापित करने के लिए बिल

वरिष्ठ कानूनी सलाहकार हाफिज अहसन अहमद खोखर के माध्यम से प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा गया कि पंजाब प्रोबेशन एंड पैरोल सेवा स्थापित करने के लिए एक बिल (विधेयक) भी प्रांतीय कैबिनेट की मंजूरी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री के माध्यम से लाया गया है। रिपोर्ट में सिंध कारागार विभाग के हवाले से बताया गया कि प्रोबेशन (परिवीक्षा) न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में हैं और पैरोल गृह विभाग के अंतर्गत आता है। सिंध की बात करें तो वर्तमान समय में यहां कुछ 1,189 व्यक्ति प्रोबेशन पर हैं। उनमें से 1,126 पुरुष, 59 किशोर, तीन महिलाएं हैं। प्रांत में केवल एक कैदी पैरोल पर है। रिपोर्ट में कहा गया की सुप्रीम कोर्ट की गंभीर टिप्पणियों के कारण पैरोल की प्रक्रिया 2013 में रोक दी गई थी।

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान की जेलें हो रही हैं ओवरलोड, हर कारागार में बंद हैं 15 हजार एक्स्ट्रा कैदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.