कुरैशी की यह टिप्पणी ईरान द्वारा इराक में अमरीका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के दिन आई हैं। अमरीका के हमले में तीन जनवरी को ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। बदले में ईरान ने उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
अमरीका के एयरबेस पर ईरान के हमले की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं मंत्री ने कहा कि वह क्षेत्र में अपने समकक्षों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में तनाव नियंत्रण में रहे। उन्होंने कहा, पाक तनाव बढ़ाना नहीं चाहता। क्षेत्र अब एक और युद्ध का साक्षी नहीं बन सकता।”
कुरैशी ने कहा कि इस तरह के मामलों को बातचीत के माध्यम से हल करने की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को क्षेत्र में तनाव को हल करने के लिए अहम भूमिका निभाने की जरूरत है।