एशिया

इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजूट, फजलुर रहमान के ‘आजादी मार्च’ को मिला PML-N का साथ

जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल (JUI-F) के प्रमुख फजलुर रहमा ने इमरान सरकार के खिलाफ ‘आजादी मार्च’ निकालने का ऐलान किया है

Oct 12, 2019 / 03:19 pm

Anil Kumar

इस्लामाबाद। कश्मीर मामले पर लगातार भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब अपने ही घर में घिरते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान में तमाम विपक्षी दलों के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं। अब विपक्षी दलों ने इमरान सरकार पर उनके राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दलों की ओर से सरकार के खिलाफ मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

फजलुर रहमान ने इमरान सरकार के खिलाफ ‘आजादी मार्च’ में महिलाओं के शामिल होने पर लगाई पाबंदी

इसी कड़ी में जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल के प्रमुख फजलुर रहमा ने इमरान सरकार के खिलाफ ‘आजादी मार्च’ निकालने का ऐलान किया है, जिसे अब पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी (पाकिस्तान मुस्लीम लीग- नवाज) ने भी समर्थन देने का फैसला किया है।

बता दें कि 31 अक्टूबर को इमरान सरकार के खिलाफ आजादी मार्च निकालने का फैसला किया गया है। इससे पहले 27 अक्टूबर को यह मार्च निकाला जाना था, लेकिन फजलुर रहमान ने इसमें बदलाव करते हुए 31 अक्टूबर कर दिया।

शाहबाज शरीफ ने समर्थन पर जताया विरोध

नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर ने फजलुर रहमान से मुलाकात के बाद के जानकारी दी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि नवाज का संदेश है कि हमें मौलाना फजलुर रहमान के के आजादी मार्च में शरीक होना है।

इमरान के खिलाफ विपक्ष का ‘आजादी मार्च’, फजलुर रहमान ने बताया सरकार के खिलाफ ‘जंग’

 

डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज शरीफ ने रहमान के आह्वान को याद करते हुए कहा, ‘रहमान ने 2018 चुनाव के बाद इस्तीफे का आह्वान किया था, लेकिन हमने उन्हें ऐसा न करने को कहा था, अब मुझे लगता है कि उनकी बात में दम था। मौलाना के मार्च का समर्थन न करना भूल होगी।’

बता दें कि नवाज शरीफ ने इस बाबत भाई शाहबाज शरीफ को चिट्ठी लिखी है और कहा कि फजलुर रहमान के मार्च में को समर्थन दें। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शाहबाज इस मार्च में पीएमएल-एन द्वारा समर्थन देने के पक्ष में नहीं हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजूट, फजलुर रहमान के ‘आजादी मार्च’ को मिला PML-N का साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.