मिल्ली मुस्लिम लीग का पंजीकरण दूसरी बार भी खारिज
बता दें कि यह फैसला हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत करने के आवेदन को दूसरी बार खारिज करने के बाद लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबर है कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में मिल्ली मुस्लिम लीगी के समर्थित करीब 200 प्रत्याशी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (AAT) पार्टी के तहत चुनाव लड़ेंगे।
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर खारिज हुआ आवेदन
एएटी (AAT) पहले से ही पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) में पंजीकृत है। वहीं, बुधवार को मिल्ली मुस्लिम लीग ने भी पंजीकरण के लिए आवेदन डाला था, जिसे पाक चुनाव आयोग ने दूसरी बार ठुकरा दिया था। बता दें कि ईसीपी की चार सदस्यीय खंडपीठ ने गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के आधार पर मिल्ली मुस्लिम लीग के आवेदन को खारिज किया। रिपोर्ट में कहा गया था कि पार्टी जेयूडी सरगना सईद की विचारधारा का पालन करती है।
एएटी (AAT) तहत चुनाव लड़ेगा सईद
इसके बाद मिल्ली मुस्लिम लीग ने घोषणा की है कि चुनाव से पहले अगर पाक सर्वोच्च न्यायालयों ने उनके पक्ष में निर्णन नहींं देता तो उसकी पार्टी की ओर से समर्थित उम्मीदवार एएटी (AAT) के साथ चुनाव में भाग लेगा।
बता दें कि ईसीपी की सूची में मान्यता प्राप्त दलों में एएटी 10 वें नंबर पर है।