– बता दें कि पाकिस्तान जिन F16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर रहा है वो उसे अमरीका से ही मिले हैं और इनके इस्तेमाल को लेकर अमरीका ने नाराजगी जाहिर की है। इसको लेकर अमरीका ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा है कि वह सैन्य कार्रवाई के जरिए स्थिति को जटिल न बनाए और अत्यधिक संयम बरते। अमरीका ने पाकिस्तान से आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
– बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत की सीमा में अपना एक F16 फाइटर प्लेन दाखिल किया था। हालांकि भारतीय सेना ने उसे नष्ट कर दिया। वहीं पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान भारत का एक MIG-21 क्रैश हो गया।
– आपको बता दें भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। भारत के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के बालाकोट, चाकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैपों पर हमला किया था। इस हमले में 350 के करीब आतंकियों के मारे जाने की खबर है।