आंतरिक मंत्रालय अधिसूचना जारी की है जिसमें अब सेना उतराने की घोषणा की गई है। दरअसल, सभी प्रांतों और क्षेत्रों ने ऐसी मांग की थी जिसके बाद यह फैसला किया गया। सभी चार प्रांतों के अलावा इस्लामाबाद, पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टीस्तान में सेना उतारी जा रही है। इस फैसले को संविधान के अनुच्छेद 245 और सीआरपीसी की धारा 131 (ए) के तहत लिया गया है।
पाकिस्तान में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आम हो या खास कोई भी इससे नहीं बचा। सिंध के मत्री सईद गनी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। शिक्षा,श्रम व मानव संसधान ममंत्री गनी ने ट्विटर के जरिये खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया है। वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। सिंध प्रांत में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां 15 दिनों के बंद की घोषणा की गई है।
98 प्रतिशत मरीजों के रिकवर होने की उम्मीद है उधर, सूचना व प्रसारण मामले पर पीएम इमरान खान की विशेष सहायक डॉ.फिरदौस ऐसा दावा कर रही हैं कि कोरोना केस में 98 प्रतिशत मरीजों के रिकवर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मीडिया को यह खबर भी दिखानी चाहिए कि लोग इससे ठीक हो रहे हैं, ताकि लोगों में घबराहट और डर न फैले। गौरतलब है कि इससे पहले खुद इमरान खान ये दावा कर चुके हैं कि पाक में जिस प्रकार की गर्मी पड़ती है वैसे में कोरोना बेअसर हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि अगर केस बढ़े तो हम इसे रोक पाने में सक्षम नहीं हैं।