एशिया

पाकिस्तान: हिंदू धार्मिक स्थल ‘पंज तीरथ’ राष्ट्रीय विरासत घोषित, खैबर पख्तूख्वाह सरकार का फैसला

बता दें कि पंज तीरथ हिंदुओं के लिए बेहद पवित्र स्थान है

Jan 04, 2019 / 10:05 am

Siddharth Priyadarshi

पाकिस्तान: हिंदू धार्मिक स्थल ‘पंज तीरथ’ राष्ट्रीय विरासत घोषित, खैबर पख्तूख्वाह सरकार का फैसला

लाहौर। पाकिस्तान में बसे हिंदुओं को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ को राष्ट्रीय विरासत स्थल घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत की सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि पंज तीरथ हिंदुओं के लिए बेहद पवित्र स्थान है। पांच तालाबों की वजह से इसे पंज तीर्थ कहा जाता है। यहां एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर भी है।

तुर्की के दौरे पर पाक पीएम इमरान खान, इस्तांबुल के जरिये यूरोपीय देशों तक पहुंचने की कोशिश

हिंदुओं के लिए बड़ी घोषणा

पाकिस्तान के डायरेक्टरेट ऑफ आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम ने अधिसूचना जारी कर पंज तीरथ को एक ऐतिहासिक विरासत घोषित किया। नई घोषणा के बाद इस स्थल को नुकसान पहुंचाने वाले को 20 लाख रुपये जुर्माना और पांच साल जेल का भी प्रावधान है। बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अल्पसंख्यकों को बराबरी का दर्जा दिलाने का वादा किया था। खबरों में कहा जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वाह सरकार का यह कदम उसी घोषणा के पालन का एक हिस्सा है। इस ऐतिहासिक स्थल में पांच तालाब हैं। नई घोषणा के बाद अब पंज तीरथ के पांचों तालाब चचा यूनुस पार्क और खैबर पख्तूनख्वा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दायरे में आ गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि पंज तीरथ की देखभाल के लिए यही दोनों संस्थाएं जिम्मेदार होंगी।

पाकिस्‍तान के लिए बेहद मारक युद्धपोत बना रहा चीन, भारत के लिए नई चुनौती

महाभारत काल से जुड़ा है पंज तीरथ

बताया जाता है कि इस जगह का संबंध महाभारत काल से है। हिंदू समुदाय के लोग कार्तिक महीने में इन तालाबों में स्नान करने आते हैं और यहां स्थित खजूर के पेड़ों के नीचे दो दिनों तक पूजा अर्चना करते हैं। देश में मुस्लिम शासन स्थापित होने के बाद यहां पूजा अर्चना बंद करवा दी गई थी लेकिन बाद में 1834 में सिख शासन के दौरान फिर से पूजा की परम्परा आरम्भ हुई। यहां चैत्र के महीने में एक मेला भी लगता है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान: हिंदू धार्मिक स्थल ‘पंज तीरथ’ राष्ट्रीय विरासत घोषित, खैबर पख्तूख्वाह सरकार का फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.