ये भी पढ़ें: मरीयम नवाज ने पीएम इमरान खान की जमकर की आलोचना, कहा-उनका चिह्न चोर होना चाहिए
भारत पर निशाना
पाकिस्तानी मिलिट्री के मीडिया विंग के प्रमुख जनरल बाबर इफ्तिखार मीडिया बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने अफगानिस्तान में अच्छी नीयत से निवेश करा होता तो उन्हें आज निराशा नहीं होती। बाबर इफ्तिखार के अनुसार अफगानिस्तान में पैठ बनाकर भारत का मकसद पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना था।
उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली ने दुनिया को हमेशा यह बताने की कोशिश की है कि अफगानिस्तान में परेशानी की जड़ पाकिस्तान है। वहीं भारत के ये दावे पूरी तरह से खोखले हैं। मेजर जनरल के अनुसार सारी दुनिया जानती है कि पाक ने हमेशा अफगानिस्तान की मुश्किलों को हल करना चाहा।
ये भी पढ़ें: अमरीका और कनाडा में भीषण गर्मी को नहीं सह सके समुद्री जीव, सौ करोड़ से अधिक की मौत
अमरीकी फैसले पर भी सवाल उठाए
मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने के अमरीकी सरकार के फैसले पर प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि अमरीका से इस बात की उम्मीद थी कि वह पूरी जिम्मेदारी से अफगानिस्तान से अपनी सेना बुलाएगा। उन्होंने पाकिस्तान में अमरीकी ठिकाने की बात पर भी अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि इन दावों में कुछ भी सच्चाई नहीं है।