तीन बार बढ़ाई गई एयरस्पेस पर लगे बैन की समयसीमा
बता दें कि पाक ने तीसरी बार बैन की समय-सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले गुरुवार को ही पाक ने भारत से लगते हुए उसके पूर्वी सीमा के हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को 28 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया था। इस बारे में पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने जानकारी दी थी। बता दें कि पुलावामा हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से जारी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पाक की ओर से इस हवाई क्षेत्र पर बैन की अवधि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। लेकिन, 27 मार्च को पाक ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर अन्य हवाई क्षेत्र खोल दिया था।
31 मई को iaf ने हटाया था अस्थाई प्रतिबंध
हालांकि, भारतीय वायुसेना ( IAF ) की ओर से एयरस्पेस खोलने के ऐलान के बाद पाकिस्तान ने भी प्रतिबंधित 11 मार्गों में से 2 रूटों को खोलने का ऐलान किया था। ये दोनों ही रूट दक्षिणी पाकिस्तान से होकर गुजरते हैं। बता दें कि IAF ने 30 मई को हवाई मार्गों पर लगाए अस्थाई प्रतिबंधों को वापस लेने की घोषणा की थी।
वहीं, 13-14 जून को किर्गिस्तान में हुए SCO समिट से पहले भारत ने पीएम मोदी के विमान के लिए पाकिस्तान से एयरस्पेस को खोलने का अनुरोध किया था। पाकिस्तान ने इसके लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी भी दे दी थी। हालांकि, बाद में भारत ने अपना फैसला बदलकर अन्य रूट के इस्तेमाल का निर्णय लिया था।
विश्व से जुड़ी Hindi News ) के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर …