एशिया

पाक पीएम इमरान खान ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात, कई समझौतों पर हस्ताक्षर

दो दविसीय दौरे पर शनिवार को चीन पहुंचे थे पीएम इमरान खान।
बेल्ट एंड रोड फोरम में इमरान खान ने लिया भाग।
दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता पर चर्चा।

 

Apr 29, 2019 / 08:28 am

Anil Kumar

पाक पीएम इमरान खान ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात, कई समझौतों पर चर्चा

बीजिंग। आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ( Pakistan ) को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ( prime minister imran khan ) हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसी संदर्भ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को बीजिंग में द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( President Xi Jinping ) से मुलाकात की। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल में हुई। इमरान के यहां पहुंचने पर चीनी राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों ने 60 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे ( CPEC ) के तहत विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावे चीन और पाकिस्तान ने कराची-पेशावर रेलवे लाइन को उन्नत बनाने, मुक्त व्यापार समझौते के दूसरे चरण की शुरुआत और समुद्र तट से इतर स्थित बंदरगाह (ड्राई पोर्ट) बनाना भी शामिल है। दोनों देशों के बीच यह सभी समझौते CEPC के अगले चरण के तहत किए गए हैं।

बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लेने चीन पहुंचे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ा मजाक

दो दिनों के दौरे पर चीन पहुंचे हैं इमरान खान

बता दें कि इमरान खान दो दिनों के चीन ( China ) दौरे पर शनिवार को बीजिंग ( Beijing ) पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने दूसरी बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लिया। सामा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इमरान खान ने केसीआईओ टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की। इसके अलावा वे ऑटोमोबाइल कंपनियों के मुख्यालयों और चीन की राजधानी में आयोजित स्कृतिक प्रदर्शनी में पाकिस्तानी स्टाल पर भी गए। इमरान खान रविवार रात को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। शनिवार को इमरान ने चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की थी।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / पाक पीएम इमरान खान ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात, कई समझौतों पर हस्ताक्षर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.