एशिया

CAA पर बौखलाया PAK, विदेश मंत्री कुरैशी बोले- दुनिया के हर मंच पर उठाएंगे नागरिकता कानून का मुद्दा

शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि CAA नरेंद्र मोदी सरकार की ‘हिन्दुत्व’ विचारधारा को बेनकाब करता है
कुरैशी ने कहा इस्लामाबाद सारे वैश्विक मंचों पर नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाएगा

Dec 18, 2019 / 08:14 am

Anil Kumar

इस्लामाबाद। पाकिस्तान लगातार भारत के अंदरूनी मामलो में टांग अड़ा रहा है। पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने और अब नागरिकता कानून (CAA) को लेकर बयानबाजी कर रहा है। इसी कड़ी मे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है।

कुरैशी ने कहा है कि इस्लामाबाद सारे वैश्विक मंचों पर नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाएगा। उन्होंने कहा कि ये कानून नरेंद्र मोदी सरकार की ‘हिन्दुत्व’ विचारधारा को बेनकाब करता है।

अल्पसंख्यक के अधिकारों को कमजोर करने की साजिश: कुरैशी

कुरैशी ने जामिया मिलिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन पर एक के बाद एक ट्वीट किया और चिंता जाहिर की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे जामिया मिलिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्रों पर क्रूर और अंधाधुंध ताकत के इस्तेमाल को लेकर चिंतित हूं।’

CAA Protest: दिल्ली समेत देश के कई शहरों में उग्र प्रदर्शन, अमरीका ने कहा- हालात पर बनाए हुए हैं नजर

कुरैशी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार की ओर से हिन्दुत्व विचारधारा के तहत अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर बंदिशें लगाना और उन्हें कमजोर करना जारी है। कश्मीर पर अवैध कब्जा, बाबरी मस्जिद, मुस्लिमों को अलग करने वाला नागरिकता संशोधन बिल, ये सब अल्पसंख्यकों पर आधिपत्य की दिशा में बढ़ने के लिए है।

https://twitter.com/SMQureshiPTI/status/1206466819789336576?ref_src=twsrc%5Etfw

दुनिया के हर शीर्ष प्लेटफॉर्म में उठाएंगे मुद्दा

शाह कुरैशी ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली में बोलते हुए कहा कि भारत की ओर से नागरिकता कानून में किए गए बदलाव को दुनिया के शीर्ष प्लेटफॉर्म पर उठाएंगे। कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मुद्दे को उठाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया को भारत में मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों से किए जा रहे भेदभाव को लेकर अवगत कराएगा। कुरैशी ने कहा कि कश्मीर और अब अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे बर्ताव पर दुनिया को पहले अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।

CAA Protests: ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, भारत दौरे पर सतर्कता बरतने के निर्देश

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जिनेवा में आयोजित पहले वैश्विक शरणार्थी मंच (ग्लोबल रिफ्यूजी फोरम) पर मंगलवार को कश्मीर और भारत के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का मुद्दा उठाया। इमरान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह ‘कश्मीर में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन’ का संज्ञान लें।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / CAA पर बौखलाया PAK, विदेश मंत्री कुरैशी बोले- दुनिया के हर मंच पर उठाएंगे नागरिकता कानून का मुद्दा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.