प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले आरोपी के बीजेपी से संबंध, सोशल मीडिया पर दावा
आईएस से आजादी के लिए मारे गए 23 हजार जवानबता दें कि इस्लामिक स्टेट से उत्तरी शहर मोसुल को नियंत्रण में लेने के लिए की गई आक्रामक कार्रवाई में इराकी सुरक्षा बलों के 23,000 से ज्यादा सदस्य मारे गए। संसद की सुरक्षा व रक्षा समिति के चेयरमैन हाकिम अल जमीली ने कहा कि सुरक्षा बलों के करीब 70,000 सदस्य अक्टूबर 2016 से जुलाई 2017 के बीच हुई आक्रामक लड़ाई में घायल हुए। इस हमले के परिणामस्वरूप आईएस सदस्यों को मोसुल से निकाला गया और इससे 3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। इसके साथ ही टनों हथियार व गोला-बारूद के खर्च के साथ बड़ी संख्या में सैन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा।
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने 9 दिसंबर,2017 को घोषणा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ देश का युद्ध समाप्त हो गया है। अल अबादी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएस के कब्जे में सीरिया के पास बचे हुए इराकी क्षेत्र अब पूरी तरह से इराकी सशस्त्र सेना के कब्जे में हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना इराकी-सीरियाई सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण में है और इसलिए मैं आईएस के विरुद्ध युद्ध समाप्ति की घोषणा करता हूं।