म्यांमार: पन्ना खदान में भूस्खलन से 50 से अधिक लोगों के मौत की आशंका, दर्जनों लापता
शहर में भयंकर तूफान के कारण घटी घटना
समाचार एजेंसी एएफपी के फोटग्राफर ने एक घायल महिला की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह स्ट्रेचर पर एंबुलेंस की तरफ ले जाते हुए दिखाई दे रही है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक पायलट, एक विमान परिचालिका और नौ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार 6:50 के करीब हुआ, जब बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसल गया। हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर यांगून अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने इसकी पुष्टि नहीं की है, हालांकि एक बयान जारी करते हुए बताया है कि भारी बारिश के कारण अगले आदेश तक इस रनवे पर विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस घटना के बाद यहां से गुजरने वाले सभी विमानों के रूट को राजधानी नाएप्यीडॉ डायवर्ट कर दिया गया है। इस विमान में बांग्लादेश, म्यांमार, कनाडा, चीन, भारत, फ्रांस और स्विट्जरलैंड के 31 लोग सवार थे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.