इस सनसनीखेज वारदात के बाद म्यांमार की सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। 45 हिंदूओं के शव मिलने का दावा म्यांमार सेना की आधिकारिक वेबसाइट ने किया है। म्यांमार सेना प्रमुख की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, ‘रखाइन प्रांत में सुरक्षा कर्मियों को 45 हिंदुओं के शव मिले हैं, जिनका एआरएसए अतिवादी बंगाली आतंकियों द्वारा कत्ल किया गया है। इस बयान में आगे कहा गया है कि करीब 50 हिंदू इस घटना के बाद यहां से भाग गए हैं।
न्यूज एजेंसी से बातचीत में एक महिला ने कहा- कम से कम 100 हिंदुओं की हत्या की गई और उनकी लाशों को कीचड़ से भरे गड्ढों में फेंक दिया गया था। घटना के कुछ चश्मदीदों ने बताया कि उनके परिजनों को रोहिंग्याओं ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद गांव में आग लगा दी। म्यांमार की आर्मी का आरोप है कि 25 अगस्त को रोहिंग्या आतंकी गुट ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया। कुछ पुलिसवाले मारे गए। इसके बाद इन लोगों ने हिंदुओं के गांवों पर हमला कर दिया। इन घटनाओं के बाद से ही म्यांमार की आर्मी ने रोहिंग्याओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरु किया है। अब रोहिंग्याओं को यहां से निकाला जा रहा है।