हालांकि सुरक्षा के लिहाज से इस पुल में वो सभी इंतजाम किए गए हैं, जिससे यहां आने वाले लोगों को सेफ रखा जाएगा।
•Dec 26, 2017 / 06:59 pm•
Kapil Tiwari
दुनिया का सबसे खतरनाक पुल चीन के हेबेई प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में है, जो कि पूरा कांच से बना हुआ है।
इस पुल की लंबाई 488 मीटर है और इसकी उंचाई तो बेहद जानलेवा है जो कि 218 मीटर है। इसके अलावा पुल की चौडाई सिर्फ 2 मीटर है।
ये पुल दो चट्टानों के बीच लटका हुआ है और रविवार से इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
पुल को बनाने वाली स्थानीय पर्यटन कंपनी ‘हेबेई बैइलु ग्रुप’ के मुताबिक, इसे थोड़ा घुमावदार बनाया गया है ताकि जब पर्यटक इसके बीच में चलेेंगे तो उनमें सनसनाहट पैदा हो। सुरक्षा के लिहाज से भी ये पुल पूरी तरह सेफ है।
खासियत यह है कि इसमें 1077 पारदर्शी शीशे लगे हैं जो चार सेंटीमीटर मोटे हैं। शीशे के कुल टुकड़ों का वजन करीब 70 हजार किलोग्राम हैं।
यह पुल दो हजार लोगों के लिए तैयार किया गया है, हालांकि एक बार में सिर्फ पांच सौ लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी।
Hindi News / Photo Gallery / World / Asia / Pics: आम लोगों के लिए खुला दुनिया का सबसे खतरनाक शीशे का पुल, ऊपर से सिर्फ मौत ही नजर आएगी