अब तक 100 से ज़्यादा लोगों को मिल चुकी है मौत की सज़ा
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान में हो रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के लिए करीब 100 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को मौत की सज़ा दी जा चुकी है। इन प्रदर्शनकारियों को उनके वकीलों तक से बात नहीं करने दी गई और इनके परिवार पर भी काफी दबाव बनाया गया।
पाकिस्तान को गिरती इकोनॉमी के बीच एक और झटका, सुज़ुकी ने उठाया बड़ा कदम
14 हज़ार से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के चलते अब तक 14 हज़ार से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हज़ारों को हो चुकी है कई सालों की जेल
ईरान के हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की वजह से गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में से हज़ारों प्रदर्शनकारियों को कई सालोँ तक जेल की सज़ा भी दी गई है। यह सज़ा 2 साल से 10 साल तक की है।