एशिया

मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा-नहीं ली एक भी दिन की छुट्टी 

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पूरे साल उन्होंने एक भी दिन की छट्टी नहीं ली

May 17, 2015 / 12:15 am

भूप सिंह

PM Modi HD

शंधाई। अपने विदेश दौरों के कारण लगातार विपक्ष की आलोचनाओं को झेलने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पूरे साल उन्होंने एक भी दिन की छट्टी नहीं ली है।मोदी ने यहां प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में प्रश्नात्मक लहजे में पूछा, “क्या मैने पिछले एक वर्ष में एक भी दिन की छुट्टी ली है। क्या मैने चीजों को छोडा है।” हालांकि मोदी ने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर था जिन्होंने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा से कुछ वक्त निकाल कर किसानों की भी सुध लेनी चाहिए। 

Hindi News / world / Asia / मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा-नहीं ली एक भी दिन की छुट्टी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.