17 नवंबर को शपथ लेंगे सोलिह
विपक्षी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सोलिह ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को हराकर जीत दर्ज की है। वह 17 नवंबर को शपथ लेंगे और जिसके बाद उनका कार्यकाल 2023 तक होगा।
द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर भी हुई बातचीत
वहीं भारत ने इन चुनाव के नतीजों का स्वागत किया। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए नजदीकी रूप से कार्य करने पर सहमति जताई। बता दें कि प्रवक्ता ने ये भी कहा कि मोदी ने सोलिह को भारत का आधिकारिक दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसे सोलिह द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
नतीजों से पहले भारत की चिंता
गौरतलब है कि मतदान से पहली ऐसी खबरें आई थी कि चुनाव का संचालन एक चाईनीज कंपनी की ओर से कराया जा रहा है। जोकि भारत के लिए चिंता की बात थी, क्योंकि हाल में भारत और चीन के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे। चीन भारत के हर पड़ोसी देश पर अपनी मेहरबानी दिखा कर उन्हें अपने पाले में लेने की कोशिश में जुटा हुआ है। हालांकि रविवार को नतीजों के बाद भारत की चिंता दूर हो गई क्योंकि आखिरकार भारत समर्थित उम्मीदवार सोलिह ने ही चुनावों में जीत हासिल की।