एशिया

मलेशिया में सियासी हलचल तेज, PM महाथिर मोहम्मद ने दिया इस्तीफा

94 वर्षीय पीएम महाथिर मोहम्मद ( Malaysian PM Mahathir Mohammad ) ने एक बयान जारी करते हुए इस्तीफे की घोषणा की
महाथिर मोहम्मद ने देश के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह को अपना इस्तीफा सौंपा

Feb 24, 2020 / 09:01 pm

Anil Kumar

Malaysian PM Mahatir Mohammad resigns

कुआलालंपुर। मलेशिया ( Malaysia ) की सियासत में बीते कई हफ्तों से जारी घमासान के बाद एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। दरअसल, मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ( Malaysian PM Mahatir Mohammad ) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफे ( resigns ) का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता भी साफ हो गया।

94 वर्षीय पीएम महाथिर मोहम्मद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने सुबह पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) देश के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ( Sultan Abdullah Sultan Ahmed Shah ) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

मलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद से इमरान खान ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

पार्टी के अध्यक्ष मुहयिद्दीन यासीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए महाथिर मोहम्मद के इस्तीफे की बात कही है। उन्होंने बताया कि महातिर की पार्टी प्रबूमि बेरसतू मलेशिया ने भी गठबंधन सरकार पकातन हरप्पन को छोड़ दिया है।

आपको बता दें कि महाथिर मोहम्मद का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब बीते कुछ सप्ताहों से जारी राजनीतिक जंग के बाद आया है।

महातिर और अनवर के बीच सियासी विवाद

आपको बता दें कि रविवार को मलेशियाई मीडिया में ये रिपोर्ट्स आई थीं कि महाथिर की पार्टी नई सरकार का गठन करने की योजना बना रही है। लेकिन इस नई सरकार में उनके द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम को शामिल नहीं किया जाएगा।

कई सप्ताह से दोनों के बीच सियासी घमासान चल रहा है। मलेशिया के दो अहम राजनीतिक शख्सियतों में कई वर्षों से लड़ाई जारी है। 94 साल के महातिर और 72 साल के अनवर के बीच अब विवाद का ये नया अध्याय फिर से शुरू हो गया है।

मलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद अपनी बात पर कायम, कहा- भारत ने जबरन कश्मीर पर किया कब्जा

अनवर और महाथिर ने यूएमएनओ के प्रभुत्व वाले बारिसन नैशनल कोलिशन को सत्ता से हटाने के लिए 2018 के चुनाव से पहले एक साथ आने का फैसला किया था।

2018 में दोनोें ने एक साथ आकर छह दशक से मलेशिया की सत्ता पर काबिज दल को हराते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ( Ex Prime Minister Najib Razzaq ) से कुर्सी छीन ली थी। हालांकि इसके बाद से कुर्सी को लेकर दोनों के बीच में विवाद बढ़ता चला गया।

गौरतलब है कि कश्मीर मामले को लेकर महाथिर मोहम्मद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं और पाकिस्तान ( Pakistan ) का साथ देते रहे हैं। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भी मलेशिया ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था और भारत के खिलाफ हमला बोला था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / मलेशिया में सियासी हलचल तेज, PM महाथिर मोहम्मद ने दिया इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.