एशिया

जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा, मलेशियाई सरकार ने पूछताछ के लिए बुलाया

मलेशिया ने नस्लीय टिप्पणी के आरोप में जाकिर नाइक को भेजा नोटिस
मलेशियाई हिंदुओं को लेकर की थी टिप्पणी

Aug 17, 2019 / 08:45 am

Mohit Saxena

मलेशिया के PM महाथिर मोहम्मद ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण से फिर किया इनकार, कहा- यह हमारा अधिकार है

नई दिल्ली।मलेशिया की सरकार की ओर इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को पूछताछ के लिए बुलाया है। उस पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप है। जाकिर नाइक ने बीते दिनों मलेशियाई हिंदुओं को भारत में रहने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यको की तुलना में सौ गुना ज्यादा अधिकार देने की बात कही थी। इसके बाद मलेशिया के मंत्रियों ने जाकिर नाइक को देश से निष्कासित करने की बात कही है।

मलेशियाई हिंदुओं पर जाकिर नाइक ने उठाए सवाल, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

https://twitter.com/ANI/status/1162191178038730754?ref_src=twsrc%5Etfw
नाईक बीते तीन सालों से मलेशिया में रह रहा है। उस पर भारत में मनी लांड्रिंग और भड़काऊ भाषण देना का आरोप है। गृह मंत्री मुहिद्दीन यासिन ने कहा कि नाइक और उसके साथ कई अन्य साथियों को नस्लीय-विरोधी बयान देने और झूठी खबरें फैलाने के लिए पूछताछ करेंगे।
ED का बड़ा खुलासा, विदेशों से जाकिर नाइक के खाते में 49 करोड़ रुपए हुए ट्रांसफर

मुहिद्दीन ने कहा कि कोई भी सौहार्द और शान्ति भंग करने की कोशिश करेगा तो उस मंत्रालय के तहत प्रवर्तन एजेंसियां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए दोबारा नहीं सोचेंगी। मलेशिया में मलय मुस्लिम की आबादी 3.2 करोड़ है लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा हैं। बाकी ज्यादातर जातीय चीनी और भारतीय यहां पर रहते हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Hindi News / world / Asia / जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा, मलेशियाई सरकार ने पूछताछ के लिए बुलाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.