एशिया

ट्रंप से मिलने चीन की फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचे किम जोंग उन, मुलाकात पर 100 करोड़ खर्च

सिंगापुर की सरकार की ओर से जारी फोटो के मुताबिक किम चीन की फ्लाइट (एयर चाइना) से यहां पहुंचे हैं।

Jun 10, 2018 / 05:13 pm

Anil Kumar

ट्रंप से मिलने चीन की फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचे किम जोंग उन, मुलाकात पर 100 करोड़ खर्च

सिंगापुर। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन और अमरीकी राष्ट्रपति के बीच होने वाले मुलाकात को लेकर मंगलवार को किम जोंग उन सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर की सरकार की ओर से जारी फोटो के मुताबिक किम चीन की फ्लाइट (एयर चाइना) से यहां पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि किम और ट्रंप के बीच मुलाकात को लेकर सिंगापुर का करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहा है।

12 जून को होगी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात

आपको बता दें कि सिंगापुर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक बैठक की तौयारियों में जुटा हुआ है। जिस होटल में मुलाकात होने वाली है उसके लॉबी को फूलों से सजाया गया है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चेकप्वाइंट्स को स्थापित किया गया है। बता दें कि सिंगापुर के सेंटोसा ट्वीप पर स्थित पांच सितारा होटल कैपेला में सिर्फ स्टाफ और मेहमान अंदर जा सकते हैं क्योंकि कई कमरों को वाइट हाउस द्वारा अगले मंगलवार को होने वाली मुलाकात की घोषणा से पहले ही बुक करा लिया गया है। इन कमरों की कीमत प्रत्येक दिन के लिए दस हजार डॉलर तक है। इसी होटल में 12 जून को ट्रंप और किम के बीच मुलाकात होनी है। सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। यहां तक कि मीडिया कर्मियों को भी रिपोर्टिंग के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं हैं।

सिंगापुर पहुंचा उत्तर कोरिया का तानाशाह, ट्रंप ने कहा किम जोंग उन के पास ये आखिरी मौका

सुरक्षा के मद्देनजर सार्वजनिक नहीं की जा सकती है तैयारियों का विवरण: होटल मैनेजर

आपको बता दें कि कैपेला होटल के जनरल मैनेजर फर्नाडा गिबाजा ने बताया कि फिलहाल दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में कोई भी विवरण साझा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा हमारे अतिथियों की गोपनियता और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि कैपेला होटल से करीब 10 किलोमीटर दूर उत्तर में मौजूद दो अन्य होटलों पर भी मीडिया फोकस कर रही है, क्योंकी कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्ही दो होटलों में ट्रंप और किम ठहरेंगे। शंगरी-ला होटल के आसपास, जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2009 में ठहरे थे, निवासियों के लिए कई चेतावनी वाले नोटिस नजर आ रहे हैं कि रविवार से लेकर गुरुवार तक सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस होटल को ट्रंप और उनके प्रतिनिधियों ने चुना है। हालांकि अभी तक किम के ठहरने के संबंध में कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं है। लेकिन कुछ रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि किम जोंग उन लक्जरी सेंट रेजिस होटल में रुक सकते हैं।

Hindi News / world / Asia / ट्रंप से मिलने चीन की फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचे किम जोंग उन, मुलाकात पर 100 करोड़ खर्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.