एशिया

कश्मीर विवाद में कूदे मुक्केबाज आमिर खान, पाक सेना के साथ किया LoC का दौरा

कश्मीर विवाद में पाकिस्तानी पत्रकारों के बाद मुक्केबाज भी कूदे
शांति के लिए आवाज उठाने को किया दौरा: आमिर खान

Aug 27, 2019 / 05:07 pm

Shweta Singh

इस्लामाबाद। कश्मीर विवाद में पाकिस्तानी पत्रकारों के बाद अब पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ‘कश्मीरी अवाम के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए’ मंगलवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास के इलाके का दौरा किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से तीन किलोमीटर पहले चखोटी नाम की जगह तक उनकी इस यात्रा का प्रबंध किया था।

लोगों पर हो रहा है जुल्म: आमिर खान

आमिर ने इसके लिए पाकिस्तानी सेना का आभार जताया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी यात्रा को मानवीय बताते हुए कहा कि उनकी यह ‘दौरा शांति के लिए आवाज उठाने के लिए है।’ लंदन से पाकिस्तान पहुंचे खान ने कहा, ‘लोगों पर जुल्म हो रहा है। मैं यह सब ब्रिटेन में टीवी पर देख रहा था। मैं इस पर चुप नहीं रह सकता। मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा।’

अब रोहिंग्याओं के सहारे भारत के खिलाश साजिश रच रहा जैश, बांग्लादेश के इस कैंप में दे रहा आतंकी ट्रेनिंग

पाकिस्तान में LoC की यात्रा का फैशन

हाल की घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि कश्मीर मामले में ‘एकजुटता’ दिखाने के लिए LoC की यात्रा करने का एक नया फैशन पाकिस्तान में निकला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भी कहा है कि वह ‘कश्मीर मामले में एकजुटता दिखाने के लिए LoC की यात्रा करेंगे।’ इससे पहले इसी हफ्ते पाकिस्तान के करीब 400 पत्रकारों ने भी नियंत्रण रेखा के पास इसी तरह का दौरा किया था।

Hindi News / World / Asia / कश्मीर विवाद में कूदे मुक्केबाज आमिर खान, पाक सेना के साथ किया LoC का दौरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.