एशिया

Japan: संसद का बड़ा फैसला, देशभर में सभी नागरिकों को मुफ्त में मिलेगा कोरोना वैक्सीन

HIGHLIGHTS

जापान की संसद ( Japanese Parliament ) ने बुधवार को एक विधेयक भी पारित किया है, जिसमें ये प्रावधान किया गया है कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन ( Free Corona Vaccine For all ) दी जाएगी।
संसद ने कहा है कि इस टीकाकरण के कार्यक्रम से जुड़ी सभी तरह के खर्चों का भुगतान सरकार करेगी।

Dec 02, 2020 / 09:06 pm

Anil Kumar

Corona vaccination

टोक्यो। कोरोना महामारी ( Coronavirus Pandemic ) से जूझ रही पूरी दुनिया के कोरोना वैक्सीन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रही है और उम्मीद है कि अगले साल के शुरूआती महीनों में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इन सबके बीच दुनियाभर में वैक्सीन की कीमत को लेकर लोगों में कई तरह की शंकाएं हैं। ऐसे में सभी देश अपने-अपने मुल्क में कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं।

इसी कड़ी में जापान से कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, जापान में कोरोना वैक्सीन सभी नागरिकों को मुफ्त में दिया जाएगा। इस संबंध में जापान की संसद ( Japanese Parliament ) ने बुधवार को एक विधेयक भी पारित किया है, जिसमें ये प्रावधान किया गया है कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन ( Free Corona Vaccine For all ) दी जाएगी। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि देश में रहने वाले विदेशी नागरिकों को मिलेगा या नहीं।

देश में किस तरह जनता तक पहुंचेगी Corona Vaccine, जानें किन कंपनियों से है करार

संसद ने कहा है कि इस टीकाकरण के कार्यक्रम से जुड़ी सभी तरह के खर्चों का भुगतान सरकार करेगी। सरकार कोरोना के प्रतिकूल प्रभावों से संबंधित सभी खर्चों को भी कवर करेगी और दवा कंपनियों पर किए गए संभावित मुकदमों की भरपाई भी करेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xu9v6

स्थानीय सरकारों को मिलेगी टीकाकरण की जिम्मेदारी

बता दें कि जापान के उपरी सदन में मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर सर्वसम्मति से विधेयक को पारित किया गया। बिल पास होने के बाद स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण की जिम्मेदारी स्थानीय सरकारों को दी जाएगी।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण कई तरह की पाबंदियां अभी भी जारी रहेंगी। जिन इलाकों में सबसे अधिक कोरोना केस आ रहे हैं वहां बार और रेस्टोरेंट को बंद रखने की बात कही गई है। वहीं प्रधान मंत्री योशिहिदे सुगा को एक यात्रा प्रोत्साहन कार्यक्रम को आंशिक रूप से निलंबित किया गया है।

Patrika Covid Survey: देश में 50 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं

प्रधानमंत्री सुगा ने कहा है कि अगले साल की पहली छमाही तक देश के निवासियों के लिए वैक्सीन की पर्याप्त खुराक को सुनिश्चित किया जाएगा।

टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह नहीं

बताया जा रहा है कि कोरोना के टीकाकरण को लेकर सभी नागरिक उत्साहित नहीं हैं। अक्टूबर में किए गए एक सर्वेक्षण से ये बात सामने आई थी कि 69 फीसदी लोग टीकाकरण के लिए तैयार थे, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 73 फीसदी है।

आपको बता दें कि जापान ने कोरोना वैक्सीन के लिए अमरीकी दवा कंपनी मॉडर्ना के साथ करार किया है। इसके अलावा एस्ट्रीजेनेका पीएलसी और फाइजर इंक के साथ भी समझौते किए हैं।

Hindi News / world / Asia / Japan: संसद का बड़ा फैसला, देशभर में सभी नागरिकों को मुफ्त में मिलेगा कोरोना वैक्सीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.