गलत दिशा में जाने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि इन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी मिल रही है कि हादसे के बाद से ट्रेन का ट्रैक को बंद कर मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल, जांचकर्ता इस घटना की जांच में जुटे हुए हैं। शुरुआती छानबीन पुलिस ने बताया कि पांच कारों वाली यह ट्रेन गलत दिशा में चली गई थी। इसके चलते कुछ दूरी आगे जाने के बाद ही यह बफर स्टॅाप से टकरा गई।
सामरिक क्षमता बढ़ाने पर जापान का जोर, अमरीका से खरीदेगा 105 स्टील्थ लड़ाकू विमान
हादसे के बाद ऑपरेटर लाइन बंद इस बारे में ट्रेन ऑपरेटर्स के प्रमुख अकिहिको मिकामी ने बात करते हुए कहा कि, बफर स्टॅाप से टकराने के पहले ट्रेन करीब 20 मीटर तक गलत दिशा में आगे गई थी। मिकामी के अनुसार हादसे के बाद ऑटोमेटेड और ड्राइवरलेेस कार ट्रेनों की जांच की गई। परीक्षण में सफलता मिलने के बाद ही लोगों के लिए सेवाएं दोबारा प्रारंभ की जाएगी। फिलहाल, हादसे के बाद ऑपरेटर लाइन को बंद किया गया है। सेवाएं बहाल किए जाने के समय के बारे में जानकारी खबरे लिखे जाने तक नहीं आई थी।दोबारा शुरू होंगी भारत-पाक के बीच हवाई सेवाएं, पाकिस्तान जल्द खोल सकता है एयरस्पेस!
ऐसे अन्य मामले भी आ चुके हैं सामने
जापान में इस तरह की ट्रेनें वर्षों से चलाई जा रही हैं। जबकि जापान के मुकाबले बाकी देशों में यह तकनीकि कुछ समय पहले लॉन्च हुआ है। वहीं, इस तरह के स्वचलित कारों के कई हादसों ने हाल में सुर्खियां बंटोरी हैं। इसमें अमरीका से के ही 2 मामले शामिल है। इनमें एक दुर्घटना उबर से जुड़ी है, जिसमें एक पैदल यात्री की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी घटना इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की है। भारत की बात करें तो पहली बार ड्राइवरलेस ट्रेनें उतारने वाले रूट मैजेंटा लाइन पर उद्घाटन से पहले ही एक हादसा हो गया था। हादसे के वक्त मेट्रो ट्रेन को यार्ड में पार्क किया जा रहा था, तभी ट्रेन दिवार तोड़कर निकल गई थी।