एशिया

अब रोहिंग्याओं के सहारे भारत के खिलाश साजिश रच रहा जैश, बांग्लादेश के इस कैंप में दे रहा आतंकी ट्रेनिंग

इस खतरनाक साजिश से BSF ने अपनी बैठक में उठाया पर्दा
पाकिस्तान में बैठा जैश कमांडर ले रहा है बांग्लादेशी स्लीपर सेल की मदद

Aug 27, 2019 / 05:43 pm

Shweta Singh

ढाका। पाकिस्तान भारत से आर्टिकल 370 मुद्दे पर इतना चिढ़ चुका है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इसके लिए जहां खुलकर इमरान खान और उनके मंत्री धमकी दे रहे हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के पाले हुए आतंकी अलग-अलग जगहों पर फैलकर भारत के खिलाफ साजिशें करने में जुटे हुए हैं। जानकारी मिल रही है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बांग्लादेश में शरण लिए रोहिंग्याओं को भारत के खिलाफ भड़का रहा है।

जैश कमांडर की खतरनाक साजिश

जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान में बैठा जैश का आतंकी कमांडर साबेर अहमद भारत के खिलाफ बड़ी साजिश के फिराक में है। पता चला है कि ISI इस वक्त बांग्लादेश में ऐक्टिव जैश स्लीपर सेल की मदद से रोहिंग्याओं को बहकाने की कोशिश में है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस बारे में जानकारी दी है।

BSF की रिपोर्ट में हुआ चौंकानेवाला खुलासा

BSF की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और रोहिंग्या आपस में साठगांठ बना रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश के आतंकी रोहिंग्याओं को रेडिक्लाईज कर रहे हैं। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्याओं को ट्रेनिंग दिए जाने की भी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान में बैठे-बैठे साबेर अहमद इन ट्रेनिंग को अंजाम दे रहे हैं। जैश रोहिंग्याओं को भारत के खिलाफ भड़काने हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।

कॉक्स बाजार में रोहिंग्याओं की ट्रेनिंग

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के बांग्लादेश में मौजूद हैंडलर मौलाना यूनुस ने कुथ समय पहले ही चार रोहिंग्याओं को आतंकी हमला अंजाम देने के लिए तैयार किया है। इन जैसे कई और को बांग्लादेश के हरिनमारा की पहाड़ियों में ट्रेन किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस वक्त कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या हजार से अधिक है।

Hindi News / World / Asia / अब रोहिंग्याओं के सहारे भारत के खिलाश साजिश रच रहा जैश, बांग्लादेश के इस कैंप में दे रहा आतंकी ट्रेनिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.