एशिया

हसन रूहानी की धमकी, ईरान के हितों से खिलवाड़ हुआ तो तोड़ देंगे परमाणु समझौता

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरान इस समझौते के तहत अपने दायित्वों को लेकर प्रतिबद्ध है। ईरान के परमाणु स्थलों की आईएईए द्वारा नियमित जांच भी होती है।

Jul 06, 2018 / 06:59 pm

Chandra Prakash

हसन रूहानी की धमकी, ईरान के हितों से खिलवाड़ हुआ तो तोड़ देंगे परमाणु समझौते

तेहरान: ईरान ने एक बार फिर परमाणु समझौते से बाहर होने की धमकी दी है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का कहना है कि यदि परमाणु समझौते के तहत ईरान के हितों को सुरक्षित नहीं रखा गया तो वह इस समझौते से बाहर निकल सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु नियमों का करते हैं पालन: रूहानी

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बैठक के दौरान रूहानी ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक युकिया अमानो को बताया कि ईरान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु संस्था के साथ सहयोग स्तर पर पुनर्विचार कर सकता है। रूहानी ने कहा कि ईरान ने साबित किया है कि उसकी परमाणु गतिविधियां हमेशा शांतिपूर्ण रही हैं। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरान इस समझौते के तहत अपने दायित्वों को लेकर प्रतिबद्ध है। ईरान के परमाणु स्थलों की आईएईए द्वारा नियमित जांच भी होती है।
यह भी पढ़ें

म्यांमार में छिड़ी मुहिम, ऐतिहासिक बागान शहर को विश्व विरासत बनाने की मांग

2015 में 7 देशों ने किया परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर

गौरतलब है कि 2015 में ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी के साथ एक ऐतिहासिक परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत ईरान को अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों पर रोक लगानी है बदले में उस पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 और मरियम को 8 साल की जेल

8 मई को अमरीका ने तोड़ा समझौता

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठ मई को इस समझौते से बाहर निकल गए थे और ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाने की प्रतिबद्धता जताई थी। इस पर ईरानी राष्ट्रपति ने कहा था कि परमाणु समझौते से अमरीका के बाहर निकलने से किसी को भी लाभ नहीं होगा। रूहानी ने कहा कि यदि समझौते से जुड़े अन्य देश समझौते का सम्मान करें तो ईरान इस पर कायम रहेगा और सहयोग जारी रखेगा। रूहानी यूरोपीय देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत बुधवार को वियना में थे।

Hindi News / World / Asia / हसन रूहानी की धमकी, ईरान के हितों से खिलवाड़ हुआ तो तोड़ देंगे परमाणु समझौता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.