पांचों आरोपियों को दी गई मौत की सज़ा
ईरान के कोर्ट ने बासीज पैरामिलिट्री के मेंबर की हत्या के आरोप में पांचों लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है। इस बात की जानकारी ईरान के कोर्ट की तरफ से आज मंगलवार, 6 दिसंबर को दी गई है।
Mexico Shooting: रिसोर्ट में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत
दूसरे 11 लोगों को भी सुनाई गई सज़ा
रूहोल्लाह अजामियां की मौत के मामले में ईरान के कोर्ट ने 11 लोगों को लंबी कैद की सज़ा सुनाई है। इनमें 3 बच्चें भी शामिल हैं। कोर्ट के प्रवक्ता मसूद सेतायेशी ने इस बात की जानकारी दी।
क्या है बासिज पैरामिलिट्री?
बासिज पैरामिलिट्री उन लोगों का एक ग्रुप है, जो ईरान की सरकार के प्रति वफादार है। बासिज पैरामिलिट्री ग्रुप ईरान में पिछले दो दशकों से सरकार के खिलाफ किसी भी असंतोष और तनाव की स्थिति को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता रहा है।