इंडोनेशिया: राष्ट्रपति जोको विडोडो को दूसरा कार्यकाल मिला
1,878 स्टाफ बीमार
आम चुनाव आयोग ( General Elections Commission ) के प्रवक्ता आरिफ प्रियो सुसांतो ने बताया कि अभी भी 1,878 अन्य स्टाफ बीमार हैं। उन्होंने बताया कि 7 मिलियन लोगों ने मत पत्रों की गिनती और निगरानी में बीते 17 अप्रैल को मदद की थी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को गर्मी और बुरी परिस्थिति में रातभर काम करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से शारीरिक परेशानियां आने लगी थीं। यह पहली बार था जब देश की 260 मिलियन जनता एक साथ राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ स्थानीय चुनावों के लिए वोट डालने वाली थी। 193 मिलियन योग्य मतदाताओं में से 80 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए आठ लाख पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले। इस चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए दुर्भाग्य से अधिक से अधिक स्टाफ को लगाया गया, लेकिन उनकी मेडिकल जांच नहीं कराई गई। आम चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कारण से 272 चुनाव कार्यकर्ता ओवरवर्क से संबंधी बीमारियों से मर गए।
इंडोनेशिया ने रामायण थीम पर विशेष डाक टिकट जारी किया
चुनाव आयोग ने मुआवजे की घोषणा की
इंडोनेशिया चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान मारे गए सभी स्टाफों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। आयोग ने कहा कि हर पीड़ित परिवारों को 36 मिलियन रुपिया ( $ 2,500 ) दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और उम्मीद नहीं थी की इस तरह की घटना घटित होगी। बता दें कि चुनाव के बाद जोको विडोडो ( President Joko Widodo ) और विपक्ष के नेता प्राबाओ सुबियांतो ( Prabowo Subianto ) ने अपने-अपने जीत का दावा किया था, हालांकि अंतत: जोको विडोडो ने जीत दर्ज की।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.