16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय नौसेना ने श्रीलंका के तट पर दुर्घटनाग्रस्त जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल का सर्वेक्षण डाटा सौंपा

सिंगापुर का कंटेनर जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल 15 मई को दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। आग बुझाने की कोशिश के बावजूद ये 13 दिनों तक जलता रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
indian navy

indian navy

नई दिल्ली। श्रीलंका के तट पर बीते माह 13 दिनों तक जलने के बाद डूबे सिंगापुर के मालवाहक जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल की दुर्घटना के बाद भारतीय नौसेना का सर्वे पूरा हो गया है। श्रीलंका सरकार की अपील पर भारतीय नौसेना का सर्वेक्षण जहाज आईएनएस सर्वेक्षक ने एमवी एक्सप्रेस पर्ल के आसपास के पानी का सर्वेक्षण कर लिया है। भारतीय नौसेना ने सर्वेक्षण डेटा श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंपा है।

भारतीय नौसेना ने की थी मदद

गौरतलब है कि सिंगापुर के कंटेनर जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल ने कतर और दुबई से 25 टन नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायनों समेत 1,486 कंटेनर लोड किया था। इसके बाद 15 मई को गुजरात के हजीरा बंदरगाह से कोलंबो की ओर जा रहा था।

इसी दौरान कोलंबो बंदरगाह से लगभग नौ समुद्री मील की दूरी पर खराब मौसम की वजह से कई कंटेनर जहाज पर ही गिर पड़े और उनमें एक विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई। श्रीलंकाई नौसेना की मदद के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 26 मई को आग बुझाने को लेकर अपने जहाज ‘वैभव’ और ‘वज्र’ को कोलंबो भेजा। आग से घिरे जहाज पर दोनों ओ से एएफएफएफ घोल और समुद्री पानी का छिड़काव करा गया। बचाव के बावजूद एमवी एक्स-प्रेस पर्ल सैकड़ों टन रसायनों और प्लास्टिक की वजह से 13 दिनों तक जलता रहा। अब भारतीय सेना ने श्रीलंका अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है।