सम्मेलन के दौरान मोदी ने पाकिस्तान को संगठन में शामिल होने
पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एससीओ के जरिए शांति व्यवस्था और दोस्ती बरकरार रखने
के लिए भारत हर संभव कोशिश करेगा। बैठक की मेजबानी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर
पुतिन ने की। इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और एससीओ के अन्य नेता हिस्सा ले
रहे हैं। चीन, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान साल
2001 में स्थापित एससीओ के पूर्ण सदस्य हैं। वहीं, अफगानिस्तान, भारत, ईरान,
मंगोलिया तथा पाकिस्तान पर्यवेक्षक हैं, जबकि बेलारूस, तुर्की तथा श्रीलंका वार्ता
साझेदार हैं।