एशिया

पाकिस्तान से 2016 में हो जाएगा आतंककारियों का सफाया : राहील शरीफ

उन्होंने कहा कि नया साल ‘राष्ट्रीय एकजुटता का वर्ष’ होगा, यह वर्ष राष्ट्र में शांति और न्याय के जन्म का गवाह होगा

Jan 02, 2016 / 07:12 pm

जमील खान

Raheel Sharif

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कहा कि वर्ष 2016 में देश से आतंककारियों का सफाया हो जाएगा और इसे आतंकवाद से छुटकारा मिल जाएगा। राहील ने शुक्रवार को कहा कि नए साल में पाकिस्तान से आतंकवाद का खत्मा हो जाएगा। सेना प्रमुख ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि पूरे देश को इस संबंध में सशस्त्र बलों को समर्थन देने की आवश्यकता है।

‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और अपराध के बीच एक गठजोड़ है। आतंकवाद और वित्तीय भ्रष्टाचार में शामिल तत्वों ने एक-दूसरे की मदद करने के लिए घनिष्ठ संबंध विकसित किए। सेना प्रमुख ने कहा कि इस गठजोड़ के सभी ‘नकारात्मक ताकतों’ को हराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नया साल ‘राष्ट्रीय एकजुटता का वर्ष’ होगा, यह वर्ष राष्ट्र में शांति और न्याय के जन्म का गवाह होगा।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान से 2016 में हो जाएगा आतंककारियों का सफाया : राहील शरीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.