एशिया

हाफिज सईद और सहयोगियों के खिलाफ सुनवाई 2 जनवरी तक टली, नहीं पेश हुआ कोई गवाह

हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के खिलाफ 23 FIR दर्ज
वकीलों के हड़ताल के चलते ये सुनवाई टली

Dec 25, 2019 / 08:49 am

Shweta Singh

Hafiz saeed

लाहौर। मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (anti terrorist court) ने हाफिज सईद और उनके तीन शीर्ष सहयोगियों के खिलाफ टेरर फंडिंग (Terror Funding) मामले की सुनवाई 2 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। वकीलों के हड़ताल के चलते ये सुनवाई टाली गई है।

11 दिसंबर को हुआ था टेरर फंडिंग का आरोप सिद्ध

लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत (ATC) ने हाफिज सईद और उसके तीन करीबी सहयोगी पर 11 दिसंबर को टेरर फंडिंग का चार्ज लगाया था। सुनवाई के बाद अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘मंगलवार को टेरर फंडिंग मामले में हाफिज सईद और उसके तीन करीबी सहयोगियों को अदालत में पेश किया गया। लेकिन, अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ कोई भी गवाह पेश करने में नाकाम रहा।’

हाफिज सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ 23 FIR

अधिकारी ने आगे बताया कि अभियोजन के वकील के अनुरोध पर सुनवाई दो जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस मामले में रोजाना सुनवाई हो रही है। अभियोजन ने अदालत से अपील की थी निचली अदालतों में वकीलों की हड़ताल के कारण अगले महीने तक सुनवाई स्थगित की जानी चाहिए, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने आतंकवाद रोधी विभाग ने टेरर फंडिंग के आरोपों में 17 जुलाई को प्रांत के विभिन्न शहरों में हाफिज सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ 23 FIR दर्ज की थी।

Hindi News / world / Asia / हाफिज सईद और सहयोगियों के खिलाफ सुनवाई 2 जनवरी तक टली, नहीं पेश हुआ कोई गवाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.