एशिया

अमरीका-चीन ने ट्रेड वॉर खत्म करने पर जताई सहमति, संबंधों को बढ़ाने पर दिया जोर

G20 समिट से इतर शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप ने की मुलाकात
अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को खत्म करने पर की बातचीत

Jun 30, 2019 / 07:39 am

Anil Kumar

अमरीका-चीन ने ट्रेड वॉर खत्म करने पर जताई सहमति, संबंधों को बढ़ाने पर दिया जोर

ओसाका। अमरीका और चीन ने व्यापार वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( President XI Jinping ) और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) ने जापान के ओसाका में आयोजित G20 समिट से इतर द्विपक्षीय वार्ता की।

दोनों नेताओं ने चीन-अमरीका संबंध के विकास से जुड़े मूल मुद्दों, वर्तमान चीन-अमरीका आर्थिक तनाव और समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही दोनों ने द्विपक्षीय संबंध के विकास और समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमरीका संबंध को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

G20 Summit: ट्रंप ने पुतिन के साथ किया मजाक, कहा- आगे राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप मत करना

अमरीका-चीन को संघर्ष के जाल से बचना चाहिए: शी

इस मौके पर शी जिनपिंग ने कहा, ‘चीन-अमरीका संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 40 सालों में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति और चीन-अमरीका संबंध में बड़ा परिवर्तन आया है, लेकिन बुनियादी तथ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ।’

शी ने कहा ‘हालांकि चीन और अमरीका के बीच कुछ मतभेद मौजूद हैं, लेकिन द्विपक्षीय हित बहुत मिश्रित हैं और सहयोग का दायरा विशाल है। इस तरह दोनों देशों को संघर्ष के जाल में नहीं फंसना चाहिए।

दोनों को एक-दूसरे का संवर्धन और समान विकास करना चाहिए। हमें सही दिशा को पकड़ना चाहिए, ताकि समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमरीका संबंध को आगे बढ़ाया जा सके।’

चीन के प्रति मेरा कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं: ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘साल 2017 में चीन यात्रा की थी, जिसकी याद अब भी है। यात्रा के दौरान मैंने चीनी राष्ट्र की अद्भुत सभ्यता और चीन द्वारा प्राप्त शानदार उपलब्धियों को देखा।

चीन के प्रति मेरा कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है। मुझे आशा है कि द्विपक्षीय संबंध अच्छे से अच्छा होगा। मैं राष्ट्रपति शी के साथ बेहतर संबंध कायम रखने को मूल्यवान समझता हूं और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करना चाहता हूं।’

ईरान-अमरीका के बीच बढ़ा तनाव, यूएस ने कतर में F-22 स्टील्थ फाइटर्स किया तैनात

ट्रंप ने कहा, ‘अमरीका चीन के साथ दोनों देशों के शीर्ष नेताओं द्वारा निश्चित सिद्धांत और दिशा के अनुसार काम करने की कोशिश करेगा, समान रूप से समन्वय, सहयोग और स्थिर चीन-अमरीका संबंध को आगे बढ़ाएगा।

उन्हें विश्वास है कि अमरीका और चीन के शीर्ष नेताओं की मौजूदा भेंट वार्ता से अमरीका-चीन संबंध को जबरदस्त रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।’

चीन-अमरीका व्यापार

आर्थिक विकास पर चीन-अमरीका सहमत

आर्थिक व्यापारिक मुद्दे को लेकर शी जिनपिंग ने कहा, ‘चीन और अमरीका के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग का मूल आपसी हित है। दोनों पक्षों के बीच बहुत मिश्रित हित मौजूद हैं। विश्व में दो बड़े आर्थिक समुदाय होने के नाते चीन और अमरीका के बीच मौजूद मतभेद के समाधान वार्ता और विचार-विमर्श के माध्यम से किया जाना चाहिए, ताकि दोनों को स्वीकृत उपाय मिल सकें।’

शी जिनपिंग ने कहा, ‘चीन को आशा है कि अमरीका चीनी उद्यमों और अमरीका में अध्ययन करने वाले चीनी विद्यार्थियों के साथ निष्पक्ष व्यवहार करेगा, ताकि दोनों देशों के उद्यमों के बीच आर्थिक व्यापारिक निवेश का सामान्य सहयोग और जनता के बीच सामान्य आदान-प्रदान की गारंटी दी जा सके।’

शी जिनपिंग ने ताईवान मुद्दे पर चीन के सैद्धांतिक रुख की व्याख्या की। ट्रम्प ने कहा कि वे ताईवान मसले पर चीन की चिंता को महत्व देते हैं और अमरीका एक चीन की नीति का लगातार पालन करता रहेगा।

जी-20 सम्मेलन: पीएम मोदी ने ब्राजील और इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्षों से खास मुलाकात की

कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे को लेकर शी जिनपिंग ने चीन का सैद्धांतिक रुख भी जताया और कहा, ‘चीन अमरीका व डीपीआरके के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत और संपर्क कायम रखने का समर्थक है।

आशा है कि दोनों पक्ष लचीलापन दिखाते हुए एक ही दिशा में आगे बढ़ेंगे, शीघ्र ही वार्ता को पुन: शुरू करेंगे और एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करने के उपाय ढूंढेंगे। चीन इसके लिए रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।

वहीं ट्रम्प ने कहा कि अमरीका कोरियाई प्रायद्वीप मसले पर चीन की अहम भूमिका को महत्व देता है और चीन के साथ संपर्क और समन्वय कायम रखना चाहता है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / अमरीका-चीन ने ट्रेड वॉर खत्म करने पर जताई सहमति, संबंधों को बढ़ाने पर दिया जोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.