एशिया

जर्मन कैप्टन ने मौत के बाद भी नहीं छोड़ा जहाज, शरीर बन गया ममी

इस शख्स की पहचान जर्मन नाविक फ्रिट्ज बाजोरात के तौर पर हुई है, बॉडी के
पास मिली फोटो एलबम और कुछ डॉक्युमेंट्स से उसकी पहचान उजागर हुई

Mar 02, 2016 / 04:22 pm

Abhishek Tiwari

Fritz Bajorat Body Becames Mummy

फिलीपींस। फिलीपींस में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के सुर प्रांत के बारोबो कोस्ट पर एक लावारिस बोट मिली है। इसमें एक इंसान की छह साल पुराना डेड बॉडी मिली है, जो कि ममी में तब्दील हो चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि समुद्र की सूखी हवा और ज्यादा गर्म मौसम के चलते बॉडी ममी में तब्दील हो गई।

जर्मन नाविक फ्रिट्ज बाजोरात है ये शख्स

इस शख्स की पहचान जर्मन नाविक फ्रिट्ज बाजोरात के तौर पर हुई है। बॉडी के पास मिली फोटो एलबम और कुछ डॉक्युमेंट्स से उसकी पहचान उजागर हुई। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पा रहा है कि फ्रिट्ज की मौत कब हुई। 2009 में फ्रिट्ज को स्पेन के मैलोरका आइसलैंड पर नाविक डिएटर ने देखा था। इसके बाद से फ्रिट्ज को कभी नहीं देखा गया। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से फ्रिट्ज की मौत हुई होगी।

2008 में समुद्री यात्रा पर निकले थे फ्रिट्ज

फ्रिट्ज 2008 में 40 फीट लंबी बोट के साथ निकले थे। माना जा रहा है कि करीब छह साल तक उनकी बोट समुद्र की लहरों के साथ बहती रही। बारोबो कोस्ट पर दो मछुआरों की नजर इस नौका पर पड़ी। वे इस पर चढ़े और अंदर उन्हें फिट्ज की बॉडी, कपड़े, खाने का डिब्बा, फोटो एलबम और कुछ डाक्युमेंट मिले।

वाइफ को लिखा आखिरी लेटर
जहाज में फ्रिट्ज को पत्नी क्लाडिया को लिखा लेटर मिला है। क्लाडिया की कैंसर से मौत हो गई थी। इसमें फ्रिट्ज ने लिखा, 32 साल तक हम साथ रहे। लेकिन बुरी ताकतों ने तुम्हें मुझसे छीन लिया। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें…।

Hindi News / World / Asia / जर्मन कैप्टन ने मौत के बाद भी नहीं छोड़ा जहाज, शरीर बन गया ममी

लेटेस्ट एशिया न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.