एशिया

श्रीलंका में तीन और धमाके, छापेमारी के दौरान आतंकी ने खुद को उड़ाया

ईस्टर संडे ब्लास्ट में हुई 253 लोगों की मौत
हमले का मुख्य मास्टरमाइंड जहरान हाशिम भी मारा गया
इस्लामिक स्टेट ने ली है हमले की जिम्मेदारी

Apr 27, 2019 / 08:19 am

Siddharth Priyadarshi

कोलंबो। तीन विस्फोटों ने शुक्रवार को श्रीलंका को एक बार फिर दहला दिया है। शुक्रवार देर शाम सुरक्षा बलों की छापेमारी के दौरान एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। खबरों में बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल ईस्टर रविवार के हमलों के संदिग्ध संदिग्धों की तलाश कर रहे थे। फिलहाल अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत होने या किसी और नुकसान की खबर नहीं है।

जमीन पर औंधे मुंह गिरे पाक पीएम इमरान खान के हवाई वादे

श्रीलंका में तीन और धमाके

पुलिस ने इस बात की पूरी जानकारी देने से इंकार कर दिया कि छापे किन किन शहरों में मारे गए। इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा था कि एक एक घर में आतंकियों की तलाश की जाएगी। पुलिस ने बताया है कि छापे के दौरान श्रीलंकाई पुलिस ने इस्लामिक स्टेट की वर्दी, आईएसआईएस के झंडे, 150 गेलिग्नाइट की छड़ें, 100,000 बॉल बेयरिंग और सामन्थुराई में एक ड्रोन कैमरा बरामद किया है। बरामद की गई पूरी सामग्री की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि 21 अप्रैल को, आठ विस्फोटों ने कोलंबो, नेगोंबो, कोच्चिकेड शहरों में कई लोगों की जान ले ली। इन सिलसिलेवार विस्फोटों में कम से कम 253 लोग मारे गए और 500 से अधिक अन्य घायल हो गए।

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: मारा गया धमाकों का मास्टर माइंड जहरान हाशिम, राष्ट्रपति सिरिसेना ने किया ऐलान

आतंकी ने खुद को उड़ा लिया

श्रीलंका में बम धमाकों के बाद अब सुरक्षा बलों की तरफ से छापेमारी की जा रही है। लेकिन शुक्रवार शाम छापेमारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जब कोलंबो से 325 किमी दूर समंथुरई में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इस शूटआउट के दौरान एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। श्रीलंका के गृह विभाग ने बताया कि देश में सुरक्षा व्यवस्था को फिर से बहाल करने के लिए और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए 10,000 से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया गया है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को देश में और भी “स्लीपर सेल” होने की चेतावनी दी थी। श्रीलंका पुलिस कम से कम 140 ऐसी लोगों की तलाश कर रही हैं जिनके संबंध IS से हो सकते हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Asia / श्रीलंका में तीन और धमाके, छापेमारी के दौरान आतंकी ने खुद को उड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.