अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के नागरिक लगातार पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। काबुल की सडक़ों पर लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद आजादी और सपोर्ट पंजशीर के नारे लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के लोग पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
अफगानिस्तान में प्रदर्शन कर रहे लोग मंगलवार को काबुल स्थित दूतावास भी पहुंचे। यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों पर तालिबान ने फायरिंग की। हालांकि, इसमें हताहतों की पुष्टि अभी नहीं हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल की सडक़ों पर हजारों महिला और पुरूष तालिबान और पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों की मांग है कि अफगानिस्तान में स्वतंत्र सरकार चाहिए न कि पाकिस्तानी कठपुतली सरकार। लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान छोड़ो जैसे नारे लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
-अफगानिस्तान में तालिबान नहीं पाकिस्तानी सेना का होगा शासन, ISI Chief सरकार गठन के लिए पहुंचे काबुल
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार के गठन में हो रही देरी के बीच पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख फैज हामिद 4 सितंबर को काबुल पहुंचे थे। हामिद तालिबान के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने हक्कानी नेटवर्क के नेताओं से भी मुलाकात की है। हामिद ने तालिबान से सरकार में हक्कानी नेटवर्क के उचित प्रतिनिधित्व के लिए बात की है। पाकिस्तान पर तालिबान को समर्थन देने के आरोप लगते रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात के सबूत भी पेश किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में सरकार को अस्थिर करके तालिबान को सहयोग करती रही है। अफगानिस्तान और अमरीका के साथ करीब 20 साल तक युद्ध करने के बाद पाकिस्तान अकेला ऐसा देश रहा, जिसने तालिबान का समर्थन किया। तालिबान लगातार पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बताता रहा है।
यह भी पढ़ें
-