ये भी पढ़े: भारतीय दूतावास पर भी थी हमलावरों की नजर, 10 दिन पहले जारी हुआ था अलर्ट
थोड़े अंतराल पर ही हुए धमाके
पहला हमला सुबह 8.45 बजे कोलंबों के कोचचिकड़े में सेंट एंथोनी चर्च में हुआ। इस समय पर सिलसिलेवार तरीके से दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटीया चर्च में हुआ। तीसरा धमाका बट्टीकलाओ चर्च में हुआ है। इसके अलावा राजधानी कोलंबो के पांच सितारा होटल शंगरी-ला होटल, सिन्नमन ग्रांड और किंग्सबरी में भी धमाके हुए। दोपहर 2.24 बजे सातवां धमका हुआ। इसके बाद दोपहर 2.55 बजे आठवां धमाका हुआ। आठवां हमला आत्मघाती बताया गया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
चर्च के अंदर प्रार्थना सभा में धमाका बताया जा रहा है यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब लोग चर्च के अंदर प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। इस दौरान एक के बाद एक बम धमाकों से गिरजाघर दहल उठे। इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इलाके में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई है। इस धमाके में मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं। यह धमाका ऐसे समय पर हुआ है, जब चर्च में भारी संख्या में लोग प्रार्थना के लिए मौजूद थे। इस हमले में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राहतकर्मी घायलों को बचाने में लगे हैं। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक बुलाई है। भारतीय दूतावास ने श्रीलंका में रहने वाले भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +94777903082 +94112422788 +94112422789 जारी किए हैं।