ओली के दौरे के दूसरे दिन नेपाल चीन के बीच 2.4 अरब अमरीकी डॉलर के आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
•Jun 20, 2018 / 06:17 pm•
Prashant Jha
जिनपिंग ने की प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात, बेल्ट एंड रोड के तहत हिमालयी देश के साथ सहयोग को तैयार
बीजिंग: नेपाल के प्रधानमंत्री चीन दौरे पर हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति जिनपिंग और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई। राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि बीजिंग बेल्ट एंड रोड पहल के अंतर्गत हिमालयी देश के साथ सहयोग के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी के मुताबिक शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री ओली से कहा कि चीन नेपाल के साथ बेल्ट एंड रोड पहल के अतंर्गत नेपाल के साथ आधारभूत संरचनात्मक संपर्क, आपदा के बाद पुनर्निर्माण, व्यापार और निवेश के लिए संबंध मजबूत करने के लिए तैयार है ओली के दौरे के दूसरे दिन नेपाल चीन के बीच 2.4 अरब अमरीकी डॉलर के आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
Hindi News / world / Asia / जिनपिंग ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात, बेल्ट एंड रोड के तहत हिमालयी देश के साथ सहयोग को तैयार