एशिया

हांगकांग चीन का है और चाहे जो हो यह अलग नहीं होगा: CMG

चाइना मीडिया ग्रुप ने अपने ताजा लेख में हांगकांग पर चीन का एकाधिकार बताया
हांगकांग को चीन की गोद में वापस लौटे 22 साल हो चुके: CMG

Nov 28, 2019 / 08:39 am

Shweta Singh

बीजिंग। चीन के खिलाफ हांगकांग में बीते करीब छह महीने से प्रदर्शन हो रहे हैं। जहां एक ओर हांगकांग के लोग चीन द्वारा खुद पर अधिकार जमाने को नामंजूर करके उससे आजादी चाहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर चीन लगातार हांगकांग को अपना हिस्सा बताता है। ताजा बयान चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) ने जारी कर यह दावा किया। CMG ने एक लेख में कहा है कि हांगकांग को चीन की गोद में वापस लौटे 22 साल हो चुके हैं।

‘हांगकांग सदैव चीन का है’: CMG

बयान में आगे कहा गया है कि हांगकांग न केवल उपनिवेशवादियों के शोषण से बाहर निकला, बल्कि केंद्र सरकार के समर्थन से सुधार और खुलेपन का फल साझा करता है। CMG ने ‘हांगकांग सदैव चीन का है’ शीर्षक लेख प्रकाशित किया। इसमें कहा गया है कि नए चीन के उत्थान के उन्मुख अमेरिका समेत कुछ पश्चिमी देशों के राजनीतिज्ञों ने चीन को रोकने के लिए कुचेष्टा की है। वे हांगकांग में गड़बड़ी फैलाकर चीन को बाधित करना चाहते हैं। इस तरह की कुचेष्टा विफल होगी। विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है, जो किसी शक्ति के लोकतंत्र की आड़ में की गई हिंसात्मक कार्रवाई को सहन कर सकता है।

हांगकांग चीन से अलग बिल्कुल भी नहीं होगा

लेख में यह भी कहा गया है कि चाहे स्थिति में कैसा भी परिवर्तन आ जाए, हांगकांग चीन का एक अभिन्न अंग है, और चीन लोक गणराज्य के शासन में एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है। एक देश, दो व्यवस्थावाले आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई कतई स्वीकार नहीं की जाएगी, और हांगकांग चीन से अलग बिल्कुल भी नहीं होगा।

Hindi News / World / Asia / हांगकांग चीन का है और चाहे जो हो यह अलग नहीं होगा: CMG

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.