एशिया

चीन में बढ़ रही बुजुर्ग आबादी, बच्चे पैदा करने के डर से लोग शादी भी नहीं कर रहे, उन्हें ‘सरकार’ से लगता है डर

चीनी सरकार की मानें तो, नवविवाहित जोड़ों की संख्या में 2021 की पहली तीन तिमाही में गिरावट आई है, जबकि पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में तीसरी तिमाही में केवल 1.72 मिलियन जोड़े शादी के बंधन में बंधे हैं।
 

Nov 14, 2021 / 08:15 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
चीन की ज्यादातर आबादी बूढ़ी हो चुकी है। यह समस्या चीन के सामने नई चुनौती बनकर उभरी है। चीन में स्थिति यह हो गई है कि अधिक बच्चे पैदा करने को लेकर बनाई गई उसकी नीति भी काम नहीं कर रही है और विवाह दर में लगातार गिरावट देखने को मिली है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में कमी को जिसे सिर्फ कोरोना महामारी से नहीं जोड़ा जा सकता है, इसके पीछे कही न कहीं सरकार की ओर से किए गए वादों में विश्वास की कमियां हैं। इनमें वह बच्चे पालने वाले दंपति पर से बोझ कम करने की बात कहती है।
यह भी पढ़ें
-

दुबई की धरती T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले हिली, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ लीग की ओर से किए गए हालिया सर्वे जवाब देने वाले करीब 3000 लोग यानी करीब 34 फीसदी अब जीवन साथी को जरूरी नहीं मानते हैं। इस सर्वे के अनुसार 43 फीसदी से अधिक महिलाओं का कहना है कि या तो वह शादी नहीं करेंगी या फिर इस बारे में कुछ नहीं कह सकतीं।
चीन में शादी को लेकर यह अनिश्चितता आर्थिक स्थिति से भी जुड़ी हुई थी क्योंकि धनी शहरों में युवा लोग छोटे शहरों की तुलना में बिना शादी किए ही रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें
-

हबल टेलिस्कोप ने सूर्य की ऐसी तस्वीर खींची कि वैज्ञानिक भी हुए हैरान, लगा रहे अनुमान कब खत्म होगा सूरज का चमकना

रिपोर्ट में कहा गया है‌ कि ‘अर्थव्यवस्था जितनी अधिक विकसित होगी, उतने ही अधिक लोग सक्रिय रूप से अकेले रहना पसंद करेंगे।’ रिपोर्ट में आगे कहा गया है चूंकि देश में लगातार आर्थिक विकास हो रहा है ऐसे में शादी नहीं करने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी जारी रह सकती है।

Hindi News / world / Asia / चीन में बढ़ रही बुजुर्ग आबादी, बच्चे पैदा करने के डर से लोग शादी भी नहीं कर रहे, उन्हें ‘सरकार’ से लगता है डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.