एशिया

पूरी दुनिया को मुफ्त में वाईफाई देगी चीन की यह कंपनी, अगले साल उपग्रह होगा लांच

एक कंपनी पूरी दुनिया को निशुल्क वाईफाई उपलब्ध कराने वाला पहला उपग्रह लेकर आई है। इसका प्रक्षेपण अगले साल किया जाएगा।

Nov 29, 2018 / 10:40 pm

mangal yadav

बीजिंग: चीन की एक कंपनी पूरी दुनिया को निशुल्क वाईफाई उपलब्ध कराने वाला पहला उपग्रह लेकर आई है। इसका प्रक्षेपण अगले साल किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, उपग्रह चीन के पश्चिमोत्तर में स्थित गांसू प्रांत में स्थित जियुकान सेटेलाइट लांच सेंटर से अगले साल लांच किया जाएगा और 2020 तक अंतरिक्ष में ऐसे 10 उपग्रह होंगे। अंतरिक्ष में 2026 तक 272 उपग्रह होंगे। स्थानीय मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, उपग्रह द्वारा उपलब्ध कराई गई इंटरनेट सेवा के लिए उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं।

43.14 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी ये कंपनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस परियोजना में तीन अरब यूआन (43.14 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगी। उनका मानना है कि परिदृश्यों, एप्लीकेशनों और मोड के माध्यम से कंपनी भविष्य में कमाई कर सकती है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, 3.9 अरब लोग 2017 के अंत तक भी इंटरनेट की पहुंच से दूर थे। फिलहाल गूगल, स्पेसएक्स, वनवेब और टेलीसेट जैसी कई विदेशी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने निशुल्क इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए उपग्रह के उपयोग की परियोजनाएं लांच की हैं।

Hindi News / World / Asia / पूरी दुनिया को मुफ्त में वाईफाई देगी चीन की यह कंपनी, अगले साल उपग्रह होगा लांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.