scriptचीन में गरीबों को मिली जीवन की गारंटी, मूलभूत सुविधओं को देने का वादा | china will give life insurance to poor people | Patrika News
एशिया

चीन में गरीबों को मिली जीवन की गारंटी, मूलभूत सुविधओं को देने का वादा

गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा

Dec 31, 2019 / 04:09 pm

Mohit Saxena

चीन के गरीब लोग को सरकार ने दी गारंटी।

china poor people

बीजिंग। चीनी नागरिक मामला मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में चीन के शहरों और कस्बों में न्यूनतम जीवन गारंटी व्यवस्था की गई है। इसमें शामिल लोग, बहुत गरीब लोग और कठिनाई में पड़ने वाले नागरिकों को जीवन की गारंटी दी गई है। इसे लेकर कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। ताकि गरीबों को भी स्वच्छ वार्तावरण और मूलभूत सुविधाओं के साथ जीने का मौका मिल सके।बच्चों को शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा।
ट्रंप और पुतिन ने आतंकवाद से निपटने के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बात की

62,000 गरीबी उन्मूलन परियोजनाएं शुरू कीं

वर्ष 2020 में नागरिक मामला मंत्रालय सिलसिलेवार कानून और नियम बनाएगा और सुधारेगा, ताकि सामाजिक सहायता व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। बताया जाता है कि पूरे चीन के 41,000 सामाजिक संगठनों ने 62,000 गरीबी उन्मूलन परियोजनाएं शुरू कीं।
2 करोड़ से अधिक विकलांगों को फायदा मिला

जिसके लिए पूंजी निवेश 60 अरब चीनी युआन से अधिक रहा। गरीब विकलांगों के लिए जीवन सब्सिडी और गंभीर विकलांगों के लिए देखभाल सब्सिडी से 2 करोड़ से अधिक विकलांगों को फायदा मिला है।

Hindi News / World / Asia / चीन में गरीबों को मिली जीवन की गारंटी, मूलभूत सुविधओं को देने का वादा

ट्रेंडिंग वीडियो