scriptचीन में कोरोनावायरस का कहर: अब तक 25 की मौत, 800 संक्रमित | China virus outbreak: 25 died and 800 infected | Patrika News
एशिया

चीन में कोरोनावायरस का कहर: अब तक 25 की मौत, 800 संक्रमित

कोरोनावायरस की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

Jan 24, 2020 / 09:36 am

Mohit Saxena

coronavirus

कोरोनावायरस

बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस (coronavirus)ने विकराल रूप ले लिया है। इस नए घातक वायरस ने अब तक 25 लोगों की जान ले ली है। इसकी चपेट में करीब 800 से अधिक लोग आ चुके हैं। कोरोनावायरस की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, मगर अभी अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा नहीं की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार इस वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना जल्दबाजी होगी।
चीन की रहस्यमयी बीमारी ने विकराल रूप लिया, अब तक तीन लोगों की मौत

सात मामले अन्य देशों में भी पाए गए

चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन के अनुसार कोरोना वायरस के अब तक 830 मामले सामने आए हैं। इसकी पुष्टि हो चुकी है। गुरुवार तक इसके कहर से मरने वालों की संख्या 25 हो चुकी है। इसमें से अधिकतर मामले चीन के वुहान शहर में पाए गए हैं। बता दें कि कोरानावायरस से जुड़े कम से कम सात मामले अन्य देशों में भी पाए गए हैं।
चीन में घातक कोरोना वायरस के प्रसार के कारण कई शहरों में आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। कुछ शहर मसलन वुहान को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अगले आदेश तक इस शहर में पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
वायरस के फैलने का कोई प्रमाण नहीं मिले

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस एडहानोम घेब्रेयासस ने विषाणु को लेकर जिनेवा में दो दिवसीय आपात बैठक के बाद मीडिया से कहा कि वह आज अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति नहीं घोषित कर रहे है। उन्होंने कहा कि चीन में यह आपात स्थिति की तरह है, लेकिन यह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के बाहर इंसानों के बीच वायरस के फैलने का कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण से मरनेवालों की संख्या बढ़ी, वुहान निवासियों पर लगा ट्रैवल बैन

गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है और 800 अधिक लोग इस वायरस की जद में है। यह वायरस कई अन्य देशों में भी फ़ैल गया है। इसको ध्यान में रखते हुए कई देशों से चीन की यात्रा के लिए अपने-अपने देश के नागरिकों को सतर्क कर दिया है।
कोरोनो वायरस क्या है

अमरीका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। अब एक नए चीनी कोरोनो वायरस, सार्स वायरस की तरह है। इसने सैकड़ों को संक्रमित किया है। हांगकांग विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट लियो पून, जिन्होंने पहले इस वायरस को डिकोड किया था। उन्हें लगता है कि यह संभवतः एक जानवर में शुरू हुआ और मनुष्यों में फैल गया।

Hindi News / world / Asia / चीन में कोरोनावायरस का कहर: अब तक 25 की मौत, 800 संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो