scriptउइगर मुसलमानों के मुद्दे पर चीन की शाहिद अफरीदी को नसीहत- खुद आकर देखें हालात | China replies ti shahid afridi on tweet for uighur muslims | Patrika News
एशिया

उइगर मुसलमानों के मुद्दे पर चीन की शाहिद अफरीदी को नसीहत- खुद आकर देखें हालात

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi ) ने उठाया था उइगर मुस्लिमों (Uighur muslims) का मुद्दा
उइगर मुसलमानों के मुद्दे पर पाकिस्तान देता है चीन का साथ

Dec 27, 2019 / 11:27 am

Shweta Singh

China replies to shahid afridi

China replies to shahid afridi

इस्लामाबाद। चीन ने उइगर मुसलमानों ( Uighur Muslims in china ) के मुद्दे को उठाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi ) को जवाब दिया है। चीन ने अफरीदी को नसीहत देते हुए कहा है कि वह ‘दुष्प्रचार के प्रभाव में न आएं और खुद आकर स्थितियों को देखें।’ दरअसल, पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बीते सोमवार को ट्वीट ( shahid afridi twitter ) कर सीधे देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) से आग्रह किया था कि वह ‘चीन में उइगर मुसलमानों के साथ होने वाले जुल्म पर आवाज उठाएं।’

अफरीदी ने विवाद बढ़ने पर हटाया था ट्वीट

अफरीदी ने ट्वीट किया था, ‘उइगर मुसलमानों के खिलाफ जुल्म सुनकर दिल टूट रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश है कि आप उम्मत (मुस्लिम समुदाय) को संगठित करने की बात कहते हैं तो इस बारे में भी थोड़ा सोचें। चीनी हुकूमत से अपील है कि वह भगवान के लिए, अपने मुल्क में मुसलमानों का उत्पीड़न रोके।’ हालांकि, अफरीदी के इस बयान पर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने अपने ट्वीट को डीलिट कर दिया। लेकिन, चीन पर इस ट्वीट को हटाने का असर नहीं हुआ।

PoK पर भारत कभी भी कर सकता है हमला, बजावा ने बताया- PAK सेना तैयार: इमरान खान

हालात देखने के लिए चीन के शिनजियांग क्षेत्र में स्वागत

चीनी विदेश मंत्रालय के सूचना विभाग के उपनिदेशक ली जिन झाओ ने अफरीदी के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया। चीनी अधिकारी ने अफरीदी को संबोधित करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि आप चीन के खिलाफ पश्चिम (देशों) के प्रोपेगेंडे से काफी गुमराह हो चुके हैं। हालात देखने के लिए चीन के शिनजियांग क्षेत्र (जहां उइगर मुस्लिमों के कैद में रखे जाने की बात कही जाती है) में आपका स्वागत है। आपको एक बिलकुल अलग शिनजियांग देखने को मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि पश्चिमी जगत चीन को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है और मुसलमानों को उसके खिलाफ भड़का रहा है।

मलाला बनी ‘सदी की सबसे प्रसिद्ध किशोरी’, कभी सबसे कम उम्र में जीता था नोबेल पुरस्कार

चीन का पक्ष लेता रहा है पाकिस्तान

चीन के शिनजियांग इलाके में एक करोड़ से अधिक उइगर मुसलमान रहते हैं जिनमें से एक बड़ी संख्या को कथित रूप से डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है। उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोप में अमरीका ने चीन की 28 सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। जबकि, चीन का कहना है कि यह हिरासती केंद्र नहीं बल्कि शिक्षण व रोजगार कौशल को सिखाने के केंद्र हैं जहां कट्टरपंथ के खिलाफ शिक्षा दी जाती है। गौरतलब है कि चीन पर पाकिस्तान की निर्भरता किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान लगातार उइगर मुसलमानों के मुद्दे को चीन का आंतरिक मामला बताकर परोक्ष रूप से चीन का पक्ष लेता रहा है।

Hindi News / World / Asia / उइगर मुसलमानों के मुद्दे पर चीन की शाहिद अफरीदी को नसीहत- खुद आकर देखें हालात

ट्रेंडिंग वीडियो