एशिया

चीन का ऐतिहासिक कदम, पहली बार सामान्य चाइनीज़ नागरिक को कल भेजा जाएगा अंतरिक्ष में

China’s Mission Space: चीन में हाल ही में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। अपने स्पेस मिशन के तहत चीन पहली बार चाइनीज़ नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में है।

May 29, 2023 / 12:50 pm

Tanay Mishra

Chinese Astronauts

चीन (China) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। चीन अपना नया स्पेस मिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पर यह स्पेस मिशन चीन के दूसरे स्पेस मिशन की तरह नहीं होगा। इसमें एक बड़ा फर्क होगा। और यह फर्क है चीन द्वारा अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले लोगों में। चीन अपने नए स्पेस मिशन में सामान्य चाइनीज़ नागरिक को अंतरिक्ष में भेजेगा। यह पहला ऐसा मौका होगा जब चीन की तरफ से एस्ट्रोनॉट्स के साथ एक सामान्य नागरिक को भी अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।


कब भेजा जाएगा अंतरिक्ष में?

चीन की तरफ से अपने सामान्य नागरिक को दूसरे एस्ट्रोनॉट्स के साथ कल यानी कि मंगलवार, 30 मई को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी चीन की स्पेस एजेंसी ने दी। इस सामान्य नागरिक को तियांगोंग स्‍पेस स्टेशन (Tiangong Space Station) के चालक दल के साथ अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन सरकार, लगातार 11वीं बार बनेंगे राष्ट्रपति



स्पेस मिशन में कौन-कौन होगा शामिल?

चीन की स्पेस एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिंग हैपेंग, झू यांगझू और गुई हाइचाओ, ये तीनों शेनझोउ XVI स्‍पेसफ्लाइट से इस स्पेस मिशन पर जाएंगे। इन तीनों में गुई हाईचाओ सामान्य नागरिक है। हालांकि हाईचाओ पेलोड एक्‍सपर्ट है और बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स में प्रोफेसर के तौर पर काम करते है। इस स्पेस मिशन के कमांडर के तौर पर जिंग हैपेंग को चुना गया है और झू यांग्झू इसमें तीसरे चालक के तौर पर शामिल है।

स्पेस प्रोग्राम में भारी-भरकम निवेश

जानकारी के अनुसार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन अब स्पेस के सेक्टर में भी आगे बढ़ना चाहता है। इसके लिए चीन की तरफ से स्पेस प्रोग्राम में भारी-भरकम निवेश किया गया है। इस प्रोग्राम के ज़रिए चीन स्पेस सेक्टर में अमरीका और रूस की बराबरी करना चाहता है। इतना ही नहीं, चीन का लक्ष्य 2029 तक अपने देश के लोगों को चांद पर भेजना भी है, जिसकी प्लानिंग अभी से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें

दीपावली पर अब अमरीका में भी होगी छुट्टी! नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश

Hindi News / world / Asia / चीन का ऐतिहासिक कदम, पहली बार सामान्य चाइनीज़ नागरिक को कल भेजा जाएगा अंतरिक्ष में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.