यह भी पढ़ें
चीन फिर कर रहा साजिश, सिक्किम और पूर्वी लद्दाख़ के पास बना रहा कंक्रीट के सैन्य शिविर
रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज हेनान प्रांत में बारिश का कहर इतना भयानक है कि सड़कों पर गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही हैं। 80 से अधिक बस सेवाएं रोक दी गई हैं और 100 से ज्यादा रूट डाइवर्ट कर दिए गए हैं। प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में मंगलवार (20 जुलाई) को शाम चार से पांच बजे के बीच 201.9 मिमी बारिश हुई है। वहीं, बारिश के औसत आंकड़े की बात की जाए तो 24 घंटों में 457.5 मिमी बारिश हुई है। चीन के मौसम विभाग के अनुसार एक हज़ार साल में पहली बार बारिश का इतना अधिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। सुरंग में भी घुसा पानी बारिश का कहर इतना अधिक है कि पानी सड़कों पर से घरों और दफ्तरों में भी घुस चुका है। कई लोग ऐसे हैं जो पिछले स्कूल या दफ्तरों में ही रुके हुए हैं, इसे देखकर यह कयास लगाया जा सकता है कि बारिश कितनी भीषण होगी। बता दें कि शहर की लाइन फाइव सबवे सुरंग में भी पानी जा चुका है, जिसमें एक ट्रेन के कई यात्री फंस गए और उन्हें पानी में डूबकर सफर तय करना पड़ रहा है। इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए दमकल कर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी मुस्तैद हैं। फिलहाल यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें