भारत ने इन देशों को भी दिया है प्रस्ताव
भारत ने रूस, ईरान और वेनेज़ुएला समेत कुछ अन्य देशों के साथ राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार का प्रस्ताव भी दिया है। इन तीन देशों के साथ व्यापार घाटा भी है। व्यापार विशेषज्ञों ने कहा है कि घरेलू मुद्राओं में द्विपक्षीय व्यापार भारत को केवल उन देशों के मामले में मदद करेगा जिनके साथ व्यापार संतुलन है। व्यापार असंतुलन उस देश के साथ नहीं होना चाहिए जिसके साथ हम रुपये में व्यापार करना चाहते हैं। इससे घाटे को कम करने में मदद नहीं मिलेगी।