एशिया

कोरोना वायरस: चीन का दौरा करेंगे WHO चीफ, बिगड़े हालात का लेंगे जायजा

कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए दिन-रात काम कर रहा है WHO
इस वायरस के परीक्षण के लिए NMPA ने चार नए उत्पादों को मंजूरी दी

Jan 27, 2020 / 02:51 pm

Shweta Singh

WHO chief

जेनेवा। चीन में कोरोना वायरस की चपेट ( coronavirus outbreak ) में आने से कम से कम 80 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा लगभग तीन हजार लोग इस बीमारी के संदिग्ध हैं। ऐसे में एक बड़ी खबर आ रही है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के महानिदेशक एधनोम ग्रेब्रेयेसस वहां दौरा कर सकते हैं। उन्होंने वहां की स्थिति की समीक्षा करने के लिए इस दौरे ( China visit ) का ऐलान किया है।

इस बीमारी से लड़ने के लिए दिन-रात काम कर रहा है WHO

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेब्रेयेसस ने रविवार को ट्विटर पर कहा कि अपने दौरे के दौरान वे सरकारी अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। इससे उनकी टीम को इस दिशा में हालिया प्रगति समझ में आएगी, जिससे वह इस बीमारी के खिलाफ आगे के कदम उठा सके। WHO प्रमुख ने कहा कि इस कठिन समय में चीनी जनता की सहायता करने और प्रभावित देशों के साथ करीबी संपर्क बनाए रखने के लिए उनकी एजेंसी दिन-रात काम कर रही है।

कोरोना वायरस: चीन में ट्रैवल बैन के बाद अब हाथ मिलाने पर भी रोक, अब तक 80 गंवा चुके हैं जान

अभी तक महामारी घोषित नहीं हुआ है कोरोना वायरस

WHO प्रमुख ने कहा कि एजेंसी भी सभी देशों को इस स्थिति से अवगत करा रहा है और इससे संबंधित जरूरी सलाह भी दे रहा है। वैश्विक एजेंसी ने पहले से ही विशेषज्ञों के वैश्विक नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है और हर देश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एजेंसी उन देशों के रेस्पॉन्स सिस्टम को सक्रिय करने के लिए उनके साथ काम कर रही है। आपको बता दें कि WHO ने इस बीमारी को वैश्विक महामारी घोषित नहीं किया है।

वायरस के परीक्षण के लिए चार नए उत्पादों को मंजूरी

दूसरी तरफ चीन में नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (NMPA) ने कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए रविवार को चार नए उत्पादों को मंजूरी दे दी। प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रीजेंट परीक्षण किटों और विषाणु के सीक्वेंसिंग सिस्टम समेत इन उत्पादों से इसकी इलाज प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे आगे चलकर वायरस डिटेक्शन उत्पादों की आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने कहा कि इस बीमारी पर रोक लगाने के लिए वह आगे भी ड्रग्स और मेडिकल डिवाइसेज को विशेष मंजूरी देना जारी रखेगा।

Hindi News / world / Asia / कोरोना वायरस: चीन का दौरा करेंगे WHO चीफ, बिगड़े हालात का लेंगे जायजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.