लिहाजा भारत सरकार इसको लेकर बेहद ही सजग है और हर चीन से आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा है, वहीं चीन में इस बार गणतंत्र दिवस का समारोह ( Republic Day cancel in China ) नहीं मनाया जाएगा।
चीन: कोरोनावायरस को लेकर बड़ा खुलासा, सांप हो सकते हैं इसके संक्रमण का स्रोत
इस बाबत बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को ऐलान किया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह नहीं मनाया जाएगा। इसके अलावा दूतावास ने चीन से भारत जाने वाले सभी यात्रियों के लिए एक एडवायजरी जारी की है।
दूतावास ने यह सख्त फैसला तेजी से फैलते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लिया है। बता दें कि इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 800 से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हैं। लिहाजा चीन ने वुहान समेत 8 शहरों को लॉक डाउन कर दिया है ताकि इस वायरस का प्रसार न हो सके।
ट्वीट कर दूतावास ने दी जानकारी
भारतीय दूतावास ( Indian Embassy in China ) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि चीन से भारत की यात्रा करने वाले एहतियात बरतें। इस संबंध में दूतावास ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है।
इसके अनुसार, 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को रद कर दिया गया है। दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘चीन में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालात के कारण चीनी अधिकारियों ने किसी भी इवेंट के आयोजन को रद करने का फैसला लिया है, साथ ही हमने भी 26 जनवरी के लिए निश्चित गणतंत्र दिवस समारोह को रद करने का फैसला ले लिया है।’
चीन में कोरोनावायरस का कहर: अब तक 25 की मौत, 800 संक्रमित
आपको बता दें कि गुरुवार को दूतावास ने गणतंत्र दिवस रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें चीनी अधिकारी व बीजिंग में रहने वाली राजनयिक समुदाय शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उप विदेश मंत्री व भारत में चीन के पूर्व दूत लुओ झाओहुई ( Luo Zhaohui ) इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
चीन में भारतीय दूत विक्रम मिसरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 2020 हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए अहम होगा क्योंकि यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों का 70वां साल है।’
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.